आगरा. 17 फरवरी 2025. आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आज सोमवार को मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी। निर्देश दिए गये कि विद्युत विभाग द्वारा बनाये जा रहे बिलों को लेकर ग्राहकों को जो समस्याएं आ रही हैं, उनका निदान किया जाए। आगरा जिले में सड़क निर्माण कार्यों को पूरा कराते हुए हर हाल में इसी माह ए प्लस रैकिंग लाई जाए। नई सड़कों के निर्माण और अनुरक्षण में भी प्रगति में सुधार लाया जाए, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। भवन निर्माण में मथुरा की रैकिंग में सुधार करने तथा नमामि गंगे के तहत आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में वित्तीय प्रगति बढ़ाई जाए। फैमिली आईडी में चारों जिलों की खराब प्रगति पर नाराजगी जताई, सुधार लाने के निर्देश दिए। सीएम कन्या सुमंगल योजना में मैनपुरी, ग्रामीण स्टेडियम में मथुरा, सेतुओं के निर्माण में आगरा जिले की रैकिंग में सुधार लाया जाए। महोदय ने निर्देश दिए कि ओडीओपी वित्त पोषण में मैनुपरी जिले में बकाया धनराशि जारी कर प्रगति में सुधार लाया जाए। सीएम सामूहिक विवाह योजना में मैनपुरी व मथुरा में लक्ष्य पूर्ति के प्रयास किए जाएं तथा निर्माण कार्यों में सभी जिलों की रैकिंग में सुधार लाने हेतु प्रयास किए जाएं।
ओवरऑल रैकिंग में मैनपुरी 11, फिरोजाबाद 45, आगरा 55 और मैनपुरी 69 रैंक पर है। इसे लेकर मण्डल आयुक्त महोदय ने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित विभागों के सभी पैरामीटर्स की समीक्षा कर स्थिति व प्रगति में सुधार लाने का प्रयास करें ताकि मण्डल की रैकिंग अच्छी हो। वहीं आईजीआरएस में आगरा और फिरोजाबाद स्थिति खराब होने पर गंभीरता के साथ आईजीआरएस प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान महोदय ने निर्देश दिए कि आज भी खुले में आवारा गौवंष के घूमने की शिकायत मिलती रहती है। इसलिए मुख्य विकास अधिकारी देखें कि जिन गौशालाओं का विस्तार हो सकता है, विस्तारीकरण करें। निराश्रित गोवंश की समस्या को देखते हुए जिन पंचायतों में गौशालाएं नहीं बनी है, वहीं नई गौशालाओं के निर्माण हेतु प्लान किया जाए। विशेषकर मैनपुरी और फिरोजाबाद में अधिक गौशाला के निर्माण की आवष्यकता है। जहां गौशालाएं संचालित हैं, सुनिश्चित किया जाए कि सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हो। लिंक गोचर भूमि में वृद्धि की जाए। जन सेवा केन्द्र को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आय बढ़ाने के निर्देश दिए। जीरो पाॅवर्टी के तहत उन सभी लक्षित परिवारों को अधिकाधिक योजनाओं का लाभ दिलाया जाए जिसके लिए वे पात्र हैं।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में चारों जिलों में अवशेष पैरामीटर्स पर काम करें। आगरा – फिरोजाबाद के विद्यालयों में जो कमियां रह गयी हैं, उन्हें दूर किया जाए। ऑपरेषन कायाकल्प में सभी 19 पैरामीटर्स विशेषकर विद्युत संयोजन, फर्नीचर और बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण कर सभी विद्यालयों को संतृप्त किया जाए। धनराशि उपलब्ध नहीं होने पर सीएसआर के माध्यम से फण्ड जुटाकर हर हाल में कार्य पूर्ण किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में 48 घंटे अंदर लाभार्थी महिला को योजना का लाभ दिलाये जाने की समीक्षा की गयी। वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रतिमाह यही प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन और ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने प्रगति में तेजी लाने को कहा। वहीं फिरोजाबाद और आगरा में उपचारित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाए जाने की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्य घर योजना एवं रूफ टाॅप सोलर एनर्जी को लेकर महोदय ने निर्देश दिए कि इन दोनों योजनाओं में गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। नेडा, विद्युत विभाग और संबंधित वेंडर्स आपस में अलग से बैठक कर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करें। सभी बड़े सरकारी कार्यालयों, संबद्ध काॅलेजों में भी मानकों के अनुसार सोलर एनर्जी प्लांट लगाये जाएं। किसान पंजीयन में फिरोजाबाद और मैनपुरी की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के सर्वे में ध्यान रखा जाए कि कोई पात्र न छूटे। बैंक क्रेडिट लिंकेज को चारों जिलों में बढ़ाया जाए। सीडीओ सुनिश्चित करें कि पात्र लोगों के पेंशन के आवेदनों का त्वरित सत्यापन किया जाए। अनावश्यक किसी की पेंशन नहीं रोकी जाए।
मण्डल आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि शादी अनुदान में मण्डल को जो लक्ष्य मिला है उसकी प्राप्ति हेतु प्रयास किए जाएं। उचित दर की जो दुकाने निलम्बित हैं, उनका निस्तारण किया जाए। मैनपुरी में सबसे ज्यादा 36 माॅडल उचित दर की दुकानों का निर्माण होना है, जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए तथा जिन जिलों में माॅडल दुकान बन चुकी है, पुरानी दुकानों से वहां से शिफ्ट किया जाए। मथुरा जिले में सीडी रेशियो को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएं।
मण्डल की 50 करोड़ की लागत से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि 19 परियोजनाओं का कार्य चल रहा है। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगरा में एनएच-2 से एनएच-3 को जोडने हेतु रूनकता से रोहता मार्ग के रेल सम्पार सख्या 68बी पर 4 लेन रेल उपरिगामी का निर्माण कार्य में प्रगति लाई जाए तथा लक्षित तिथि तक कार्य पूर्ण किया जाए। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन निर्माण कार्य एवं यमुना नदी पर 2 लेन सेतु निर्माण कार्य को मार्च माह के अंत तक पूर्ण किया जाए। आगरा जल सम्पूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाई जाए तथा वृदांवन स्थित नदी के घाटों के विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना में कार्य शुरू कराने हेतु जिलाधिकारी मथुरा को गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए गये। अंत में पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिस जिले में कार्य अवशेष हैं या कार्य में किसी भी प्रकार की आ रही समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी स्तर से समाधान निकाल कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं।
……………..
Report :-Akhilesh Yadav Mandal Beuro Agra..
