दिल्ली: केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लॉन्च की है। इस पेंशन स्कीम को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा। 24 जनवरी को इस स्कीम का अधिकारिक ऐलान हुआ था। इस स्कीम का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा (Financial Security) मुहैया कराना है। यह फैसला केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण राहत लेकर आया है जिससे उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी। यूपीएस के तहत अब केंद्रीय कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन दिया जाएगा, जो लास्ट 12 महीने की ऐवरेज बेसिक सैलरी का 50% होगा. कर्मचारी को यह पेंशन पाने के लिए कम से कम 25 साल तक सर्विस करनी होगी!
Report Saikh Faizur Rahman..
