Satyavan Samachar

10 वर्ष का कठोर कारावास व 4500 रूपये जुर्माना ।

आजमगढ़ थाना फूलपुर दहेज हत्या के 1 आरोपी अभियुक्ता को 10 वर्ष के कठोर कारावास व 4500 रूपये जुर्माना ।

वादी मुकदमा श्री राजाराम मौर्य पुत्र रामराज मौर्य निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक- 24.10.2015 को विपक्षी 1. संदीप मौर्य पुत्र साहब राम मौर्य 2. चन्द्रावती पत्नी साहब राम मौर्य निवासीगण खैरुददीनपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की पुत्री कुसुम को मिटटी का तेल डालकर जला दिया ।
➡ अभियुक्तो के विरूद्ध थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0- 316/2015 धारा-498A,304B, 326, 323, 352,504 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
➡ अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया ।
➡ मुकदमा उपरोक्त में 16 गवाह परीक्षित हुए है ।
➡जिसके क्रम में दिनांक- 15.02.2025 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ कोर्ट नं0- 01 द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ताः चन्द्रावती पत्नी साहब राम निवासी खैरुददीनपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 4500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है तथा अभियुक्त संदीप मौर्य पुत्र साहब राम मौर्य खैरुददीनपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को दोषमुक्त किया गया है ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सीतापुर में दीन दहाड़े पत्रकार की हत्या पर रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन।

समाजिक एकजुटता कर पत्रकारों की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय बिकास होना सम्भव है -: सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे की सरकार में भ्रस्टाचार चरम है, समाजिक

Read More »

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार!

थाना-गंभीरपुरः-दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरणः- राजाराम स्मारक इण्टर कालेज केन्द्र व्यवस्थापिका/प्रधानाचार्या श्रीमती रीना मौर्या

Read More »

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त !

दीदारगंज-आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के युवा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या कर

Read More »

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए…महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा..!!

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए..महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा.! एनसीपी-एसपी की नेता रोहिणी खडसे ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर ये

Read More »