Satyavan Samachar

साइबर फ्राड के 27,495रूपये आवेदक को कराया गया वापस।

आजमगढ़ थाना तरवाः साइबर फ्राड के 27,495रूपये आवेदक को कराया गया वापस।
घटना का संक्षिप्त विवरण-


आवेदिका शिखा जायसवाल पत्नी लक्ष्मन जायसवाल सा0 बनगांव थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके बताना कि आपके पिता जी के खाते में 3 हजार रुपया डाले है हमको उसके बजाय में 30 हजार रुपये भेजने का मैजेस बताकर 27 हजार रुपये वापस करने के लिये बोलना तथा आवेदिका उपरोक्त द्वारा UPI – GOOGE PAY AMAZON PAY BANK NAME के तहत तीन बार में क्रमशः 26999 रुपया, 27454 रुपया, 5000 रुपया भेजना( कुल टोटल 59453 रुपया ) का साइबर फ्राड कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 43448100011734 है । जिसमें साइबर पुलिस पोर्टल द्वारा 59453 रू0 मे से 27,495 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में फ्रीज करा दिया गया । आवेदिका का फ्राड हुआ 27,495 रूपये वापस करा दिया गया  
रूपया वापसी का विवरणः-
आवेदिका शिखा जायसवाल पत्नी लक्ष्मन जायसवाल सा0 बनगांव थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के प्रा0पत्र के आधार पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व cybercrime.gov.in पर शिकायत किया गया । तत्पश्चात् प्रभारी निरीक्षक द्वारा क0आ0 अमित कुमार को उपरोक्त फ्राड का पैसा वापस कराने हेतु नामित किया गया । क0आ0 अमित कुमार द्वारा आवेदिका के खाता का विवरण प्राप्त कर देखा गया तो साईबर फ्राडर द्वारा आवेदिका के मोबाईल नम्बर में भिन्न – भिन्न मैसेज भेजा गया था । सभी बैंक एकाउन्ट को तत्काल कार्यवाही करते हुये फ्रीज कराया गया । बैंक एकाउन्ट में फ्राड हुये आवेदिका के 27,495 रू0 अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदिका के खाते मे वापस कराया गया । आवेदक पैसा पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सीतापुर में दीन दहाड़े पत्रकार की हत्या पर रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन।

समाजिक एकजुटता कर पत्रकारों की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय बिकास होना सम्भव है -: सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे की सरकार में भ्रस्टाचार चरम है, समाजिक

Read More »

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार!

थाना-गंभीरपुरः-दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरणः- राजाराम स्मारक इण्टर कालेज केन्द्र व्यवस्थापिका/प्रधानाचार्या श्रीमती रीना मौर्या

Read More »

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त !

दीदारगंज-आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के युवा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या कर

Read More »

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए…महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा..!!

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए..महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा.! एनसीपी-एसपी की नेता रोहिणी खडसे ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर ये

Read More »