जलालपुर, अम्बेडकरनगर। तहसील जलालपुर में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय ने संयुक्त रूप से जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को बार-बार तहसील और थाने के चक्कर न लगाने पड़ें।
पुलिस-राजस्व विभाग में बेहतर समन्वय पर जोर
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लिया जाए और पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कर त्वरित समाधान किया जाए।
शिकायतों के त्वरित समाधान की अपील
सम्पूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण किया और शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर समाधान करने का निर्देश दिया।
समारोह में उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे ताकि उनका समाधान प्राथमिकता से किया जा सके।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर……
