Satyavan Samachar

ग्रामसभा गोपरी चांदपुर खड़ंजा स्थानांतरण को लेकर हुआ भारी विवाद जैतपुर प्रशासन पर लगा भारी आरोप

Error: Contact form not found.

अंबेडकर नगर जलालपुर जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ंजा स्थानांतरण को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद हो गया जोकि खड़ंजा की दिशा जो होनी चाहिए उस दिशा को परिवर्तन करते हुए ग्राम सभा प्रधान सुशील यादव द्वारा विपक्षी दिनेश सिंह के दबाव में आकर खड़ंजा को स्थानांतरण करने का कार्य किया जिसमें से विपक्षी गण मंगला प्रसाद सिंह अपनी जमीन से खरंजा ना जाने के विरोध में खड़े हो गए जिस पर जबरन खड़ंजा लगाया गया इस तरह गांव वालों का कहना है कि पुलिस प्रशासन जैतपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार जैतपुर प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहां की लेखपाल से एसडीएम द्वारा आख्या मांगी गई थी जांच करके आख्या की रिपोर्ट लगाई जाए आख्या की रिपोर्ट ना आने के बावजूद भी जबरन खड़ंजे को जिस स्थान पर होना था उस आस्थान से हटा करके दूसरे स्थान पर खड़ंजा का का निर्माण किया गया जाने कैसे पुलिस प्रशासन जैतपुर द्वारा जबरन अपने वर्दी के भाव में धुत थाना प्रभारी राकेश कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे मंगला प्रसाद सिंह के तथा सभी गांव वालों को धमकी देते हुए गाली गलौज देते हुए वहां से भगा दिए यहां तक कि कोई पक्षी पर नहीं मार सका इसी बीच खड़ंजे का कार्य शुरू करा दिए खड़ंजे का कार्य शुरू होते ही कुछ महिलाएं ने खडन्जे को रोकना चाहा उन 3 महिलाओं को जबरन गाड़ी में भरकर पुलिस थाना जैतपुर लॉकर बैठा दिया गया वहां भी महिलाओं का कहना है कि हमें दवा तक नहीं खाने दिए जिस महिला ने बताया उस महिला की तबीयत काफी ब्लड प्रेशर से लेकर परेशानी का सामना कर रही है फिर भी निर्दई प्रशासन पुलिस अपने वर्दी के नशे में भूत उनके दर्द को ना समझते हुए जबरन गाड़ी में बैठा लिया गया गाड़ी में बैठा कर लाकर थाना जैतपुर उन 3 महिलाओं से जबरन वीडियो बनाने की कोशिश वह बयान लेने की कोशिश पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही थी जो कि तीनों महिलाओं ने बताया महिलाओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा हमको थाने में बैठा कर हमसे जबरदस्ती बयान लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हम लोग बयान देने में असमर्थ रहे इस पर भी हमको डरा धमका रहे थे कि तुम तुम्हारी जमीन पर खड़ंजा लग रहा है लेकिन तुम सब वहां जाने की कोशिश मत करना अगर जाओगी तुम लोगों को जेल भेज दूंगा इस तरीके का सलूट करते हुए जैतपुर थाना की पुलिस व थाना प्रभारी राकेश कुमार के कहने पर यह सब हुआ जरा भी शर्म नहीं आई थोड़ा सा दर्द नहीं आया कि जिस महिला के साथ हम ऐसा सलूट कर रहे हैं उस महिला की आत्मा हमारे बारे में क्या दुआ देती होगी मामला काफी गंभीर नजर आते हैं देखा गया गांव वालों ने बताया जिस तरीके से खड़ंजा लगा हुआ था यदि उसी तरीके से लगता तो हमें कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन हमारी जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने के लिए खड़ंजा को स्थानांतरण करवा दिया गया है जो कि इससे हम सभी गांव वाले संतुष्ट नहीं हैं अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो हम लोग आगे कार्रवाई की व्यवस्था सोचेंगे अन्यथा यहां से काम नहीं बनता है तो हम लोग सूबे के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ के पास जाएंगे वहां जाकर न्याया मांगने की कोशिश करेंगे हमारा हक हमें दिलाने का प्रयास करेंगे हमें विश्वास है सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर गांव वालों ने ऐसा कुछ कहते हैं चले 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »