पड़ोसी जिले आजमगढ़ के एक नशेड़ी ने गुरुवार को डायल 112 और जिला पुलिस को खूब छकाया सड़क दुघर्टना में पांच लोगों की मौत की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस जैतपुर थाना क्षेत्र में भागते हुए मौके पर जा पहुंची
बड़ी तादात में पुलिस के पहुंचने से बाजार में सनसनी फ़ैल गयी लोग एक दूसरे से कनफुसिया कर पूछने लगे कि ममाला क्या है
पुलिस की जांच-पड़ताल में घटना झूठी निकली इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली ममाला जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार का है यहां गुरुवार दोपहर में डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई कि चैनपुर बाजार में सड़क दुघर्टना में पांच लोगों की मौत हो गई इस पर जैतपुर — कटका थाने की पुलिस व सीओ फोर्स के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे बड़ी तादात में पुलिस कर्मियों को देखकर बाजारवासी हैरान रह गये लोगों में क्या बात हुई जो इतनी बड़ी संख्या में फोर्स आ धमकी इसे लेकर कनफुसिया और चर्चा शुरू हो गयी पुलिस ने बाजार वासियों से जबसड़क दुघर्टना के बारे में पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि कहीं भी ऐसी घटना नही हुई है तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस लिया पुलिस ने फोन कालर का डिटेल खंगाला तो पता चला कि वह पड़ोसी जिले आजमगढ़ के थाना बूढनपुर का रहने वाला एक नशेड़ी है उसने पुलिस से माफी मांगी मौके पर पहुंचे जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि, कटका थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा व सीओ अनुप कुमार सिंह ने बताया कि इस तरीके की कोई घटना उन्हें जांच में नहीं मिली है नशेड़ी को अपने किये पर पछतावा है और उसने माफी मांगा है !
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर……
