आगरा। लाल किला की तरफ से आ रही टाटा मैक्स पिकअप चालक ने रोड पर तीन युवकों को रौंदा !
आगरा :-थाना ताजगंज के अन्तर्गत गुरुवार को रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे लाल किला और पुरानी मंडी रोड के बीच खैराती टोला के पास सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को टक्कर मार दी और जिसमे अजय उर्फ अमन पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम करभना की मौके पर ही मौत हो गई!
उक्त घटना की सूचना थाना ताजगंज पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी और तीनों को एस एन इमरजेंसी रेफर किया जहां इलाज के दौरान ललित पुत्र मुन्ना लाल निवासी करभना की भी मृत्यु हो गई और अजय पुत्र सुरेश निवासी करभना की हालत गम्भीर है मृतक दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी आगरा पर भेज दिया गया है
रिपोर्ट अखिलेश कुमार यादव मंडल ब्यूरो आगरा
