दुकान से अपनी दुधमुहीं पुत्री के लिए बजार से पैंपर्स खरीद कर घर की तरफ वापस जा रही थी कि तभी दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर किशुनीपुर गांव के पास दीदारगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महिला की कुछ देर तक तड़पने से मौत हो गई लगभग 15मीटर दूर रखे हुए पुआल से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गई सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । गम्भीरावस्था में परिजन घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया थाना सूचना पाते हुए।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया पुलिस द्वारा जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट विजय यादव
![Prashant Yadav](https://satyavansamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-04-at-11.24.41-AM_uwp_avatar_thumb.jpeg)