अम्बेडकरनगर। प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के 45 रिक्त पदों पर 19 फरवरी को मतदान होगा। इस उपचुनाव के लिए डीएम अविनाश सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियाें की ब्लॉकवार ड्यूटी लगा दी गई है।
विकास खंड जलालपुर की ग्राम पंचायत पेठिया, कटेहरी की पीठापुर सरैंया, अकबरपुर की हसनपुर जलालपुर व रामनगर की चहोड़ा शाहपुर में प्रधान के पद रिक्त हैं। इसके साथ ही विभिन्न ब्लॉकों के 41 ग्राम पंचायत सदस्यों पर भी उपचुनाव होना है। आठ फरवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। 10 फरवरी को जांच व 11 को नाम वापस लेने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 19 फरवरी को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा व 21 फरवरी को मतगणना होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ नामांकन पत्रों की बिक्री भी बुधवार से शुरू कर दी जाएगी।
ये बनाए गए निर्वाचन अधिकारी
कटेहरी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल, अकबरपुर में उपायुक्त उद्योग समसुद्दीन सिद्दीकी, जलालपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश, भीडीआई में बीईओ एसपी सिंह, भियांव में बीईओ विवेक द्विवेदी, रामनगर में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास कुमार, जहांगीरगंज में बीईओ संतोष पांडेय, बसखारी में सहायक श्रम आयुक्त राजबहादुर व टांड़ा में एआर को ऑपरेटिव राघवेंद्र शुक्ला को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…..