अम्बेडकरनगर। युवक को थाने पर लाकर समझौता कराने और अभद्रता किए जाने के मामले में बेवाना थाने में तैनात दरोगा और मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बेवाना थाना क्षेत्र के हरदोपुर गांव निवासी श्याम सिंह की शिकायत पर 27 जनवरी को दरोगा आनंद प्रकाश श्रीवास्तव व मुख्य आरक्षी इफ्तिखार खान ने समसपुर दियरा निवासी मित्रसेन को थाने ले आए। मामले में सुलह कराने का दबाव बनाया। साथ ही मुख्य आरक्षी ने मित्रसेन के साथ अभद्र व्यवहार किया।
पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एसपी से की थी। एसपी ने इसकी जांच थाना प्रभारी बेवाना को सौंपी थी। एसपी केशव कुमार के मुताबिक दरोगा व सिपाही ने मित्रसेन को पकड़कर थाने पर लो जाने की सूचना थाना प्रभारी को नहीं दी थी। साथ ही अभद्रता भी की। ऐसे में दरोगा व मुख्य आरक्षी को निलंबित किया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच भी कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद दरोगा व सिपाही के खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।
जिले में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। इन पुलिस कर्मियों ने शस्त्र रखने के मामले में पैसा लेकर दो युवकों को छोड़ दिया था। एसपी केशव कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मिली शिकायत की जांच कराई गई। सीओ और एसओ की रिपोर्ट में शिकायत सही मिली, उसी आधार पर कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…..
![Prashant Yadav](https://satyavansamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-04-at-11.24.41-AM_uwp_avatar_thumb.jpeg)