आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए CME का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व डीन डॉ० प्रशान्त गुप्ता द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मरीज़ों को हैपेटाइटिस B व C की निःशुल्क जाँच ,निदान एवं उपचार तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज की लैब NABL accredited है, और जाँचे बहुत गुणवत्ता पूर्वक होती हैं। स्टेट रिफरेन्स लैब एसएन मेडिकल कॉलेज की नोडल ऑफिसर माइक्रोबायोलॉजी की डॉ आरती अग्रवाल हैं।
उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस की ओपीडी की अलग से व्यवस्था है।मेडिकल ट्रीटमेंट सेंटर एसएन मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ सूर्यकमल , मेडिसिन विभाग से हैं।
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता जी ने बताया कि हमारा एसएन मेडिकल कॉलेज नोडल सेंटर है जोकि की ट्रेनिंग कराते हैं।
डॉ० आरती अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी, SRL द्वारा Introduction of NVHCP Program पर प्रकाश डाला जाएगा , डॉ० सूर्यकमल वर्मा,प्रभारी अधिकारी, MTC द्वारा Treatment and management of Viral Hepatitis के बारे में बताया।
डॉ० प्रज्ञा शाक्य, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा Lab Diagnosis of Viral Hepatitis के बारे में बताया ।
अंत में प्रो० रेनू अग्रवाल, विभागाध्यक्ष SPM विभाग द्वारा Prevention of Viral Hepatitis के बारे में बताया।
कार्यक्रम डॉ अंकुर गोयल , डॉ बलवीर सिंह , डॉ टी पी सिंह , डॉ गरिमा डूंडी, डॉ ए के निगम, डॉ नीतू चौहान , डॉ रुचिका, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपास्थि रहे।
रिपोर्ट अखिलेश यादव मंडल ब्यूरो आगरा ..