Satyavan Samachar

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए CME का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व डीन डॉ० प्रशान्त गुप्ता द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मरीज़ों को हैपेटाइटिस B व C की निःशुल्क जाँच ,निदान एवं उपचार तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज की लैब NABL accredited है, और जाँचे बहुत गुणवत्ता पूर्वक होती हैं। स्टेट रिफरेन्स लैब एसएन मेडिकल कॉलेज की नोडल ऑफिसर माइक्रोबायोलॉजी की डॉ आरती अग्रवाल हैं।
उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस की ओपीडी की अलग से व्यवस्था है।मेडिकल ट्रीटमेंट सेंटर एसएन मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ सूर्यकमल , मेडिसिन विभाग से हैं।
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता जी ने बताया कि हमारा एसएन मेडिकल कॉलेज नोडल सेंटर है जोकि की ट्रेनिंग कराते हैं।
डॉ० आरती अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी, SRL द्वारा Introduction of NVHCP Program पर प्रकाश डाला जाएगा , डॉ० सूर्यकमल वर्मा,प्रभारी अधिकारी, MTC द्वारा Treatment and management of Viral Hepatitis के बारे में बताया।
डॉ० प्रज्ञा शाक्य, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा Lab Diagnosis of Viral Hepatitis के बारे में बताया ।
अंत में प्रो० रेनू अग्रवाल, विभागाध्यक्ष SPM विभाग द्वारा Prevention of Viral Hepatitis के बारे में बताया।
कार्यक्रम डॉ अंकुर गोयल , डॉ बलवीर सिंह , डॉ टी पी सिंह , डॉ गरिमा डूंडी, डॉ ए के निगम, डॉ नीतू चौहान , डॉ रुचिका, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपास्थि रहे।

रिपोर्ट अखिलेश यादव मंडल ब्यूरो आगरा ..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 9 वर्ष का बालक करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर !

अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बसखारी मलिकपुर वार्ड नंबर 4 में 11000 वोल्ट की चपेट में आने से 9 वर्ष बालक झुलस गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे की बचने की उम्मीद कम है। बाजार वासियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भारी

Read More »

थाने में फरियादी युवक के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा, सिपाही निलंबित,जांच का आदेश !

अम्बेडकरनगर। युवक को थाने पर लाकर समझौता कराने और अभद्रता किए जाने के मामले में बेवाना थाने में तैनात दरोगा और मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बेवाना थाना क्षेत्र के

Read More »

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित

Read More »

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सैनिक बन्धु बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

आगरा :- माह फरवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारिजनों द्वारा स्वयं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं

Read More »