एडीजी सुजीत पांडे केंद्र सरकार से इंपैनल हुए, अशोक मुथा जैन भी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध, संदीप राय राठौर, जीतेंद्र कुमार केंद्र से सूचीबद्ध , नीरजा गोटरू राव, मानविंदर सिंह भाटिया सूचीबद्ध, आरपी राव कोचे, जाकी अहमद केंद्र से इंपैनल, गरिमा भटनागर, काला रामचंद्र केंद्र से सूचीबद्ध हुए, सुजीत पाण्डे, आर मालाविजी, वी के चौबे इंपैनल हुए, एम एन दिनेश, बी बाला नागा देवी केंद्र से सूचिबद्ध हुए, एस डेविडसन देवासीरवाथम, राजीव सिंह केंद्र से इंपैनल हुए।
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाएंगे, भूटान नरेश के साथ अमौसी एयरपोर्ट से जाएंगे प्रयागराज, आज सुबह 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी, दोपहर 12.10 बजे संगम नोज,किला घाट का करेंगे निरीक्षण , दोपहर 12.25 बजे अक्षय वट दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी, दोपहर 12.45 बजे लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे, 1.05 बजे डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का भ्रमण, दोपहर 1.30 बजे त्रिवेणी संकुल जाएंगे सीएम योगी
अयोध्या- मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कल 5 फरवरी को वोटिंग, उपचुनाव में 210 मतदेय स्थलों की होगी वेब कास्टिंग, 25 मतदेय स्थल की होगी वीडियोग्राफी, 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर,9 टीम उड़नदस्ता, 9 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 6 टीम वीडियो निगरानी, 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात, मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता , विधानसभा में है 255 मतदान केंद्र, 414 मतदेयस्थल
दिल्ली- आज शाम 5 बजे लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, मंगलवार को पीएम मोदी लोकसभा में बोलेंगे, गुरुवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
रिपोर्ट शेख़ फ़ैज़ूर रहमान