खबर उन्नाव
जिला उन्नाव ग्राम अजगैन पिपरेश्वर मंदिर के निकट हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज है शहीद चंद्र शेखर आज़ाद प्रतियोगिता का 15वा दिन जहां एक ओवर आज रविवार को खेले जाएंगे तीन मुकाबले जिसमे अजगैन जनसार नवाबगंज नवई धीर खेड़ा की टीमें भाग लेंगी वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता प्रबंधक जितेंन्द्र सिंह ने बताया प्रतियोगिता का भब्य फाइनल मैच 16 फरवरी दिन रविवार समय 11 बजे से खेला जाएगा प्रतिष्टित प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की सँख्या में दर्शक रोज़ मैदान में पहुँच रहे वही जिला महासचिव रागिनी द्विवेदी एवं प्रचार मंत्री जीतेन्द्र शुक्ला जी के साथ कमेटी सदश्य विशाल कुशवाहा विशाल विमल दीपू श्रीवास्तव प्रिंस सुंदरम सिंह, आदि सदस्यो का सहयोग मिल रहा है
रिपोर्ट जीतेन्द्र शुक्ल उन्नाव