आगरा ब्रेकिंग….
सर्जन डॉ.अविनाश सिंह को पुलिस पर पीटने का आरोप
थप्पड़ मारकर जबरन बिना तहरीर के हवालात में बंद करने पर बवाल
घटना के बाद आगरा आईएमए की 24 घंटे की हड़ताल शुरू
साढ़े तीन घंटे की मीटिंग में पुलिस ने दो बार माफी मांगी
एसीपी ने 24 घंटे में एक्शन का आश्वासन दिया, नहीं माने डॉक्टर
घर से हॉस्पिटल जाते वक्त महिला की कार से डॉक्टर की कार थी टकराई
आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने पर टकराई थी कार
कार टकराने पर ड्राइवर ने की थी डॉक्टर से गाली गलौज
थाना सिकंदरा के पास पहुंचने पर पुलिस कर्मियों पर गाड़ी रोकने का आरोप
जबरन गाड़ी से उतारकर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप की अभद्रता
दूसरी कार में बैठी महिला ने डॉक्टर का बनाया था वीडियो
महिला के कहने पर पुलिस ने जबरन एक घंटे तक हवालात में डॉक्टर को बंद रखा
आरोप लगाने वाली महिला का पति बताया जा रहा पूर्व थाना सिकंदरा इंचार्ज
हड़ताल खत्म करने को आईएमए ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की रखी मांग
मांगे ना माने जाने तक 2 हजार डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर–IMA
नहीं देखा जाएगा कोई इमरजेंसी केस, ओपीडी रहेंगी बंद थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला!
रिपोर्ट अखिलेश कुमार यादव मंडल ब्यूरो आगरा ..