Satyavan Samachar

सुबह की बड़ी खबरें….

➡लखनऊ- बैकुंठधाम में बुकिंग के नाम पर ठगी का खेल, अंतिम संस्कार की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी, नगर निगम विद्युत शवदाह गृह में

Read More »

Breaking News Uttar Pradesh Auraiya कुछ खास खबरें ..

जनसुनवाई पुलिस मुख्यालय ककोर- आज दिनांक 23.01.2025 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा मौजूद रहे ।

थाना कार्यालय जनसुनवाई- आज दिनांक 23.01.2025 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर के निर्देशन मे जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाने में आये फरियादियों की बारी-बारी से जनसुनवाई करते हुये उनकी समस्यायों को विस्तारपूर्वक सुना गया व पीड़ितों की समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम- आज दिनांक 23.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा द्वारा शासन द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमे संवेदनशीलता विकसित करने,मानव व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये, छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम Student Police Experiential Learning Programme (SPEL) के द्वितीय चरण के तहत जनपद औरैया के विभिन्न थानों में छात्र एवं छात्राओं को पु0अ0कार्या0 ककोर मे सेल/शाखाओं के संबंध मे विभिन्न अपराधों तथा पुलिस की कार्यशैली के विषय में जानकारी दी गयी।

मिशन समाधान/कब्जा मुक्त अभियान- आज दिनांक 23.01.2025 को जिलाधिकारी औरैया डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा मिशन समाधान के तहत भूमि विवाद सम्बंधित शिकायती आवेदन पत्रों का संज्ञान लेते हुए थाना अछल्दा के ग्राम सिम्हारा व इटैली में शिकायत के निस्तारण हेतु आपसी भूमि विवाद मामलों में कब्जे का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित किया कि निष्पक्ष होकर समाधान करें। इस दौरान संबंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति फेज 5- आज दिनांक 23.01.2025 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर के निर्देशन मे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियो टीमों द्वारा प्रमुख स्कूलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों,पार्क आदि पर चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नं0-1090,1076,112 तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया ।

 

एक नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
आज दिनांक 23.01.25 को उ0नि0 सुहेल खान द्वारा 01 नफर वारण्टी/अभि0 सलमान पुत्र कामलुद्दीन निवासी नवीन बस्ती बिधूना थाना बिधूना जिला औरैया सम्बन्धित मु0नं0 430/23 अ0सं0 349/22 धारा 60/63 आव अधि0 व 272 भादवि0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया–
आज दिनांक 23.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया महोदय अभिजीत आर शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय औरैया महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली औरैया द्वारा एक नफर अभियुक्त 1. हिसाव खाँ उर्फ डवूले पुत्र इश्तयाक खाँ नि0 ग्रा0 समरथपुर थाना कोतवाली जिला औरैया उम्र करीब 34 वर्ष को घटनास्थल जालौन चौराहा से करीव 100 कदम पहले थाना कोतवाली जिला औरैया से समय करीब 13.50 PM बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हिसाव खाँ उर्फ डवूले के उपरोक्त के विरुध्द थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-060/2025 धारा 191(2)/115(2)/352/351(2)/109 BNS पंजीकृत है । अभियुक्त उपरोक्त को कडी सुरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया ।

अपराध का तरीका –अभियुक्त द्वारा एक राय होकर वादी उपरोक्त व वादी की पत्नी शवाना के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से लाठी, डन्डा, पत्थर से मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देकर भाग जाना।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्र0 निरी0 श्री ललितेश नारायण त्रिपाठी थाना कोतवाली औरैया
2.उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना कोतवाली औरैया
3.हे0का0 306 राजकुमार थाना कोतवाली औरैया

एक नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना अयाना-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया द्वारा चलाये जा रहे NBW / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय अजीतमल के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 23.01.2025 को थाना अयाना पुलिस द्वारा 01 नफर एनबीडब्ल्यू वारंटी / अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी रहटौली थाना अयाना जनपद औरैया सम्बंधित मु0नं0 610/19 धारा 138 एनआई एक्ट न्यायालय श्रीमान सिविल जज (जू0डि0)जेएम महोदय औरैया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से कुल 05 अभि0गण को धारा 170/126/135 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 170/126/135 BNSS के तहत 05 व्यक्तियो का चालान किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सुबह की बड़ी खबरें….

➡लखनऊ- बैकुंठधाम में बुकिंग के नाम पर ठगी का खेल, अंतिम संस्कार की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी, नगर निगम विद्युत शवदाह गृह में

Read More »

पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिज़र्व पुलिस लाइन में मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित!

पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिज़र्व पुलिस लाइन में मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित ➡पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर

Read More »

आज की ताज़ा खबर ….

➡लखनऊ- राममंदिर पर ध्वज स्थापना करेंगे पीएम मोदी , 25 नवंबर को अयोध्या में जुटेंगे दिग्गज नेता, प्राण प्रतिष्ठा की तरह अयोध्या में होगा कार्यक्रम

Read More »

राजरूपपुर में काल बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, आधा किलोमीटर तक मचाया तांडव,दो की मौत, कई गंभीर।

Prayagraj: राजरूपपुर में काल बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, आधा किलोमीटर तक मचाया तांडव,दो की मौत, कई गंभीर शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर

Read More »