Satyavan Samachar

सड़क दुघर्टना के दौरान एक युवक की मौत चार गम्भीर रूप से घायल!

सड़क दुघर्टना के दौरान एक युवक की मौत चार गम्भीर रूप से घायल

मृतक के परिजनों में छाया मातम
दीदारगंज आजमगढ़
थाना क्षेत्र के मलगांव मोड के करीब गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार होकर दीदारगंज से अम्बारी की तरफ जा रहें थे की मलगांव मोड़ के करीब सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई कार में सवार प्रेम मोहन अग्रहरि उर्फ पिंकू (36)वर्ष की मौके पर मौत हो गई और साथ चार लोग

साथी में आशीष यादव खेतासराय, संतोष राजभर सुरेश, गुड्डू प्रजापति सुरेश,डा राजू खेतासराय गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर कोतवाली फूलपुर तथा थाना दीदारगंज मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई तथा घायलों को उपचार हेतु भेजा गया हालत गंभीर देखते ही चिकित्सकों ने
हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है घायलों का इलाज जौनपुर में चल रहा है
मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था
जो वीडियो ग्राफी का कार्य करता था मृतक की पत्नी रागनी के पास दो बच्चे हैं अर्पित 7 वर्ष तथा ठग्गू( 3)वर्ष
तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

रिपोर्ट विजय यादव ..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सड़क दुघर्टना के दौरान एक युवक की मौत चार गम्भीर रूप से घायल!

सड़क दुघर्टना के दौरान एक युवक की मौत चार गम्भीर रूप से घायल मृतक के परिजनों में छाया मातम दीदारगंज आजमगढ़ थाना क्षेत्र के मलगांव मोड के करीब गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार होकर दीदारगंज से अम्बारी की तरफ जा रहें थे की मलगांव मोड़ के करीब सड़क पर

Read More »

उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव नगर विकास व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा की गई समीक्षा बैठक ।

महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 16.01.2025 को मेला प्राधिकरण स्थित आई0सी0सी0सी0 सभागार में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव नगर विकास व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा समीक्षा बैठक की गई। सर्वप्रथम महाकुम्भ में ड्यूटी हेतु लगे समस्त पुलिस बल को पौष पूर्णिमा एवं प्रथम अमृत स्नान मकर संक्रांति

Read More »

दमोह जिले के जबेरा जनपद पंचायत के ग्राम हरदुआ खुर्द से ग्राम सुरई तक बनाई गई लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की सड़क में भारी भ्रष्टाचार की जांच के लिए कलेक्टर को आवेदन।

जिला दमोह /मध्य प्रदेश जबेरा जनपद-: पंचायत के ग्राम हरदुआ खुर्द से सुरई तक वर्ष 2024 25 में लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की पक्की सड़क बनाई गई है 7 जनवरी 2025 को जनपद उत्पाद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने सड़क का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बहुत सी कमियां सामने आई मुश्किल से

Read More »

16 धार्मिक शहरों में पूरी तरह बंद होंगी शराब की दुकान, बेचने पर सजा अभी 20 जिलों में नर्मदा किनारे से 5 किमी दायरे में लागू है शराब बंदी ?

भोपाल /मध्य प्रदेश भोपाल. :-उज्जैन और महेश्वर समेत 16 धार्मिक शहरों में मोहन सरकार पूरी तरह शराबबंदी करने जा रही। नई शराब नीति में इसका प्रावधान होगा। इसके बाद ऐसे शहरों की सीमा में नई दुकानें नहीं खुलेंगी। पुरानी दुकानों को भी बंद कराया जाएगा। बाहर से लाकर शराब बेचने वालों को जेल जाना पड़

Read More »