जिला दमोह /मध्य प्रदेश
जबेरा जनपद-: पंचायत के ग्राम हरदुआ खुर्द से सुरई तक वर्ष 2024 25 में लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की पक्की सड़क बनाई गई है 7 जनवरी 2025 को जनपद उत्पाद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने सड़क का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बहुत सी कमियां सामने आई
मुश्किल से एक माह हुआ है सड़क बने लेकिन जगह-जगह से सड़क उखड़ने लगी है सड़क में जो पुलिया बनाई गई हैं उनमें दरार आ गई है घटिया मटेरियल लगाने के कारण सड़क के दोनों के किनारे की पट्टी भी नहीं भरी गई है जिससे सड़क दोनों किनारो से उखड़ने लगी है सड़क पर सिग्नल के लिए जो रेडियम लाइट लगाई जाती है नहीं लगाई गई है इस तरह इस रोड में ठेकेदार एवं इंजीनियर के द्वारा बड़े रूप में भ्रष्टाचार होना प्रतीत होता है जनपद उत्पादक प्रतिनिधि सुजान सिंह ने भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी के साथ कलेक्टर महोदय से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया!
हेड ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह..
