राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात नियमो/संकेतों से अवगत कराया गया साथ ही सडक सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
2. खानपुर चौराहा पर ऑटो ई रिक्शा, टैक्सी आदि चालकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत करते हुए नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पीटीओ महोदय तथा श्रीमान प्रभारी यातायात महोदय मय यातायात टीम मौजूद रहे।
Report Md Shakeel Auraiya..
