सागर जिला सागर (म.प्र.)
जिला सागर तहसील केसली:-बुंदेलखंड जनसेवा समिति केसली एवं सर्व हिंदू समाज सदस्यों के द्वारा तहसीलदार महोदय माध्यम से कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौपा है।सागर जिले के बरियाघाट स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही हेतु निवेदन ।सष्टर निवेदन है कि दिनांक 04.01.2025 को सागर जिले के बरियाघाट स्थित मंदिर में जैन समाज के असमाजिक सत्यों द्वारा मूतियों और मंदिर की तोडफोड की गई है। यह कार्य मानसिक और भावनात्मक रूप से आहत करने वाला है, और इससे समस्त समाज के सदस्य अत्यधिक क्षुब्ध हैं। इस प्रकार की कायरता पूर्ण घटनाएं समाज में असुरक्षा का माहौल उत्पन्न करती हैं और सांप्रदायिक सौहार्द को भी बिगाड़ने का काम करती है।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश की लहर है। समिति के सदस्यगण और आम जनमानस इस अमानवीय कृत्य के विल्यफ शख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। हमारी पूरी समिति और नागरिकों का यह विश्वास है कि प्रशासन शीघ्रता दोषियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करेगा।हम हिन्दू समाज के लोग शांति और न्याय पर विश्वास रखते और निवेदन करते हैं कि इस मामले में उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए दोषियों पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाए। यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, हिन्दू संगठनों के द्वारा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।हम आशा करते हैं कि प्रशासन इस गंभीर मामले को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करेगा,
प्रतिलिपि थाना प्रभारी केसली
आवेदक बुंदेलखंड जनसेवा समिति केसली एवं सर्व हिन्दू समाज सदस्य उपस्थित रहे।
तहसील ब्यूरो चीफ विनोद