Satyavan Samachar

जयमाल लेकर खड़ा रह गया दूल्हा, बाथरूम के बहाने दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड !

गोरखपुर। सीतापुर जिले से शादी करने आया दूल्हा जयमाल लेकर खड़ा रह गया और दुल्हन बाथरूम के बहाने गहने लेकर भाग गई। शुक्रवार को खजनी के भरोहिया मंदिर में शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष पहुंचे थे। अचानक दुल्हन के भागने के बाद दूल्हा व उसका परिवार सदमे में आ गया। खजनी कस्बे में मोबाइल में दुल्हन का फोटो दिखाकर खोजबीन भी की।

सीतापुर जिले तंबौर थाना के गोविंदपुर गांव के कमलेश कुमार (40) ने बताया कि वे खेती करते हैं। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। घर परिवार चलाने के लिए किसी समझदार महिला की जरूरत थी। सोच विचार कर दूसरी शादी करने का फैसला किया। सीतापुर में एक बिचौलिये से मुलाकात हुई, उससे समस्या बताई। बिचौलिये ने जल्द शादी कराने का भरोसा दिलाया।

कुछ दिनों बाद एक युवती का फोटो दिखाया।
पसंद करने के बाद बातचीत आगे बढ़ी तो बिचौलिये ने खजनी थाना क्षेत्र में स्थित भरोहिया गांव के एश्वरनाथ शिव मंदिर में शादी के लिए तीन जनवरी का दिन तय किया। शादी का दिन तय कर बिचौलिये ने 30 हजार रुपये लिए।

कमलेश ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय तय दिन पर परिवार के साथ खजनी स्थित मंदिर पर शादी करने पहुंचा। मंदिर पर पहले से मौजूद दुल्हन और उसकी मां को सुहाग का लाल जोड़ा, शृंगार के सामान, नई साड़ियां और चढ़ावे के लिए लाए गहने सौंप दिए।

शादी के दौरान खर्च करने के लिए नकद रुपये भी दिए। इसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान दुल्हन बाथरूम जाने के लिए कहकर वहां से निकली। इसके बाद नहीं लौटी। काफी देर तलाश के बाद पता चला कि दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी लापता है। सामान भी वहां नहीं था। इसके बाद बदहवास होकर दुल्हा खजनी कस्बे में दुल्हन की तलाश करने लगा। इस दौरान दूल्हे के साथ उनका बेटा भी था।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »