औरैया ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे निकालने एवं उनके मन में खेल की भावना को विकसित करने के उद्देश्य कस्बा याकूबपुर में आयोजित होने वाले पांचवे आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगरा की टीम ने सैफई की टीम को दो एक से मौत देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया रोचक मुकाबले में भारी दर्शकों के बीच पहले मैच में सैफई ने आगरा को 25-17 से हराया वही दूसरी मैच में आगरा ने सैफई को 25-18 सें परास्त कर दिया आखिरी मैच में आगरा ने सैफई को 25-17 के अंतर से पराजित करके आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया कन्या इंटर कालेज के खेल के मैदान में आयोजीत प्रतियोगिता मे कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया सेमीफाइनल में इटावा और आगरा तथा सैफई और अजीतमल के मध्य रोचक मुकाबला हुआ इस मुकाबले में तिर्वा रसूलाबाद बिधूना मुरैना याकूबपुर आदि कई टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करके दर्शकों के दिलों को जीतने का प्रयास किया विजेता टीम को विधानसभा बिधूना के अध्यक्ष रानू पालीवाल व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन दिवाकर तथा जिला वालीबाल संघ व जिला ओलंपिक संघ के जिला महासचिव मनीष मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी ,प्रमाण पत्र तथा 5100 नगद प्रदान किए गए वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी,प्रमाण पत्र व 3500 नगद प्रदान किए गए जबकि वेस्ट स्ट्राइकर के रूप में असित यादव सैफई के खिलाड़ी को ट्रॉफी तथा ₹500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया विजेता तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजन रविंद्र राजपूत (रवि) संयुक्त सचिव जिला वालीवाल संघ औरैया द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा उन्हें वैज लगाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में हाजी फैजान खान जिला उपाध्यक्ष,अम्बार सिद्दीकी,मुकुल यादव (रेफरी),जितेंद्र सिंह,कमलेश कुमार,राजेश कुमार, विवेक कुमार,उमेश कुमार,ललित कुमार,ऋषिराज,शुभम राजपूत,मनोज कुमार, अनवेद राजपूत,गोविंद राजपूत,अरुण कुमार, गोलू ठाकुर,अमर सिंह वर्मा, आदि लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट मोहम्मद शकील