Satyavan Samachar

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय कुशीनगर हवाई अड्डे की एयर कनेक्टिविटी तथा क्षमता विस्तार के लिए विदेश मंत्री, नागर विमानन मंत्री तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा।

एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोत्तरी से बुद्धिष्ट सर्किट में पर्यटन, आर्थिक उन्नयन तथा सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे

बैंकाक, थाईलैण्ड, जापान, श्रीलंका तथा बौद्ध धर्मावलम्बी देशों के पर्यटकों एवं बौद्ध अनुयायियों को कुशीनगर सहित भगवान बुद्ध से जुड़े अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने में सुविधा होगी-जयवीर सिंह

लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2024

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति श्री जयवीर सिंह ने विदेश मंत्री डा0 एस0 जयशंकर नागरिक उड्डयन मंत्री श्री के0 राम मोहन नायडू तथा मा0 प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव श्री प्रमोद कुमार मिश्रा को पत्र लिखकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की एयर कनेक्टिविटी एवं अन्य संसाधनों में बढ़ोत्तरी का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बुद्धिष्ट पर्यटन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। 

पर्यटन मंत्री ने यह भी अनुरोध किया कि कुशीनगर भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल से जुड़ा हुआ है और यह बौद्धधर्म अनुयायियों के लिए प्रसिद्ध गन्तव्य स्थल है जो बुद्धिष्ट सर्किट के अंतर्गत आता है। यहां विश्वभर से पर्यटक एवं बौद्ध श्रद्धालु वर्षभर आते रहते हैं। हाल में ही कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारम्भ हुआ है, जिसका पर्यटन एवं सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। नियमित उड़ान सेवा और अन्य चार्टर सेवाओं के लिए यह हवाई अड्डा सुविधाजनक भूमिका निभा सकता है।

श्री जयवीर सिंह ने कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ान क्षमता एवं अन्य सुविधायें बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उ0प्र0 सरकार को बैंकाक स्थित भारतीय दूतावास को इस संबंध में कई देशांे एवं संगठनों से अनुरोध पत्र प्राप्त हुए हैं। थाईलैण्ड के थाई-इंडिया टेªड एवं टूरिज्म एसोसिएशन ने बैंकाक एवं कुशीनगर के बीच सीधी उड़ान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनके अनुरोध को देखते हुए थाईलैण्ड के पर्यटक एवं श्रद्धालु कुशीनगर और भगवान बुद्ध से जुड़े अन्य पवित्र स्थलों तक पहुंच सकेगे। इससे पर्यटन सहित सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं भारत और थाईलैण्ड के मध्य आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

श्री जयवीर सिंह ने पत्र में विदेश मंत्री, नागर विमानन मंत्री तथा मा0 प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि कुशीनगर से घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू होने से बैंकाक के अलावा विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधि मंडलों को खासतौर से थाईलैण्ड, जापान, श्रीलंका तथा अन्य बुद्धिष्ट राष्ट्रों कुशीनगर आने व जाने में आसानी होगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि उ0प्र0 सरकार बुद्धिष्ट सर्किट को सुविधाजनक बनाने और विकसित करने के लिए प्रयासरत है, जिसमें कुशीनगर की अहम भूमिका होगी। एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने से इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी। इससे पूर्वांचल की स्थानीय अर्थव्यवस्था को फलने फूलने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी लिखा है कि हमें पूरा विश्वास है कि एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने में आपका हस्तक्षेप विभिन्न उद्देश्यों को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका निभायेगा। उन्होंने एयर कनेक्टिविटी तथा अन्य सुविधाओं के बढ़ाने के लिए सहयोग एवं सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद जाहिर की है। 

रिपोर्ट शेख़ फ़ैज़ूर रहमान…

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आगरा ने सैफई को हराकर किया आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियन्स ट्राफी पर कब्जा।

औरैया ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे निकालने एवं उनके मन में खेल की भावना को विकसित करने के उद्देश्य कस्बा याकूबपुर में आयोजित होने वाले पांचवे आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगरा की टीम ने सैफई की टीम को दो एक से मौत देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

Read More »

जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान।

औरैया: जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नुमाइश मैदान के सामने से रोडवेज बस स्टैण्ड तक गाटा संख्या 294/1 रकवा 6.52 एकड़ नॉन जेडए की सरकारी भूमि कुल सम्पत्ति 221 करोड़ को किया गया कब्जा मुक्त । श्रीमान जिलाधिकारी

Read More »

मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी औरैया से की शिष्टाचार भेंट।

औरैया मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी औरैया से शिष्टाचार भेंट की उक्त कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सतेन्द्र सेंगर, रवि कठेरिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अनिल अवस्थी प्रदेश महामंत्री उ.प्र. सुवीर त्रिपाठी प्रदेश संघठन मंत्री उ.प्र. सहित विवेक मिश्रा जिला अध्यक्ष औरैया के आवाहन पर मीडिया अधिकार मंच भारत राष्ट्रीय

Read More »

50 शैय्या चिकित्सालय में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ।

रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को जनपद में ही रक्त की रहेगी उपलब्धता। दुर्घटना उपरांत जनपद के पीड़ितों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अन्य जनपद को नहीं करना होगा रेफर। औरैया 02 जनवरी 2025- जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के तहत बहुप्रतिक्षित ब्लड बैंक के शुभारंभ होने पर पुलिस

Read More »