बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सोपा ज्ञापन गया है ।
जिला दमोह/ मध्य प्रदेश
दमोह:-जिला मुख्यालय से जहां पर आज भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार का विरोध करते हुए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिसका प्रतिनिधित्व भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया सबसे पहले पुरानी गल्ला मंडी से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जो शहर के प्रमुख स्थल घंटाघर अस्पताल चौराहा कीर्ति स्तंभ होते हुए जबलपुर नाका चौक स्थित जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचा जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट के बाहरी गेट पर रोक लिया गया इसके बाद कलेक्टर ने अपना प्रतिनिधि भेजकर ज्ञापन लेने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सिर्फ कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की बात कही उसके बाद जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्वयं आकर ज्ञापन लिया एवं आश्वासन दिया कि हम आज ही राज्य शासन को ज्ञापन भेज देंगे उसके बाद भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आरती सिह जी के द्वारा बताया गया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हमने आज एक ज्ञापन सोपा है जिसके माध्यम से भारत सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद नहीं किया गया तो भगवती मानव कल्याण संगठन एक विशाल आंदोलन करेगा साथ ही भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के किसान मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष शोभा सिंह जी ने भी शासन से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप की बात कही।
स्टेट हेड महेन्द्र सिंह