ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक। आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना के विषय में चर्चा तथा इसके अलावा ब्लॉक बाल कल्याण एवंसंरक्षण समिति के कर्तव्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098,112,1076,1090 आदि की चर्चा करते हुए ब्लॉक व जनपद औरैया में बैठक आहूत की गई बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी, ए0 डी0 ओ0समाज कल्याण , संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी,सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी उपस्थिति हुई।
रिपोर्ट शकील पत्रकार संवाददाता औरैया