किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।
मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद, बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर।
दशकों तक अंधकार में डूबा रहा जेवर, अब विश्व पटल पर चमकने को है तैयार: मुख्यमंत्री।
अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है जेवर, पूरी दुनिया देखेगी आपकी समृद्धि:मुख्यमंत्री।
अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आदरणीय प्रधानमंत्री जी करेंगे शुभारंभ:मुख्यमंत्री।
जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां खुशी-खुशी भूदान कर रहे किसान:मुख्यमंत्री।
बोले किसान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर है पूरा भरोसा, उनके लिए तन-मन और जमीन सब अर्पित।
जेवर एयरपोर्ट के पास होगा एमआरओ का भी विकास, विमानों के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग का वैश्विक ठिकाना बनेगा जेवर: मुख्यमंत्री।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के अंतिम फेज के भूमि प्रदाता किसानों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, कहा, किसानों का हित रहेगा सुरक्षित।
वर्ष 2040 तक 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला विशाल एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट: मुख्यमंत्री।
जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी आरआरटीएस, भारत सरकार को भेजा है प्रस्ताव।
ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से होगी जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी।
रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान..