अतरौलिया बता दे की बीती रात लगभग 2:00 बजे तेजापुर शराब ठेके के पास स्थित इसरार शाह पुत्र सूबेदार निवासी तेजापुर अपनी गुमटी रखकर अंडे व पान पुकार की दुकान लगाते थे। बीती रात्रि को अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित ने 112 नंबर को इसकी सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित इसरार शाह ने बताया कि बीती रात कुछ लोगों ने मेरे गुमटी में आग लगा दी जिसमें रखा हुआ सारा सामान जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए थी सब जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोगो से वाद विवाद हुआ था जिसका पुलिस प्रशासन द्वारा सुलह समझौता कराया गया था, उन्हीं लोगों द्वारा धमकी दी गई थी कि गुमटी में आग लगा देंगे बीती रात को मेरी गुमटी जलकर राख हो गई।जिसमे रखा अंडा, बर्तन, गुटखा,पान,गैस सिलेंडर सब जलकर राख हो गया।इस संदर्भ में पीड़ित इसरार शाह द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी गई है।