अयाना। जुहीखा भीखेपुर मार्ग पर अकबरपुर तिराहा पर सोमवार शाम को तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दूसरे की गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जालौन के रामपुरा निवासी सोनू बाथम उम्र 23 वर्ष पुत्र जगराम सोमवार को रिश्तेदार राज बाथम निवासी इदुरखी भिंड मध्यप्रदेश के साथ सोमवार को नगरिया में गए थे।
वहां से लौटने के दौरान अकबरपुर तिराहा पर उनको तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है। इधर हादसा कर भाग रही डीसीएम को पुलिस ने पीछा कर बबाइन चौकी के पास पकड़ लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट:- युवराज सिंह औरैया