Satyavan Samachar

प्रभारी सचिव एवं सरपंच के द्वारा लिखी जा रही भ्रष्टाचार की इवारत, बगैर निर्माण के ही निकाल ली गई लाखों की राशि..

जिला सीधी मध्य प्रदेश–ग्राम सचिवालय एवं पंचायत

स्टेट हेड महेन्द्र सिंह

जिले का सिहावल मुख्यालय आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। यहा जब भी कुछ होता है तो बड़ा ही कार्य होता है जिसकी गूंज दिल्ली तक जाती है। जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के सिहावल मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी की जहां पर पीसीसी निर्माण कार्य को लेकर तीन बिल के माध्यम से दिनांक 24.6.2024 को गिट्टी बालू और सीमेंट के नाम पर लाखों की राशि निकाल ली गई 4 से 5 माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं हुई।

यह निर्माण कार्य रामप्यारे दुबे जी के घर से विद्यापति दुबे जी के घर तक बनानी थी पीसीसी सड़क लेकिन आज तक ना तो कोई मन्बन गिराया गया ना ही।निर्माण कार्य की शुरूआत की गई। सरपंच प्रभारी सचिव सत्ता के नशे में चूर सरपंच विमलेश रावत जों सरपंच के साथ साथ भाजपा सिहावल मंडल के महामंत्री के पद पर भी पदस्थ है, जिसका असर इस भ्रष्टाचार की इबारत देखा जा रहा है। सत्ता के नशे में चूर है सरपंच सचिव।

वही ग्राम पंचायत के रिजुम कमलेश कुमार केवट को मिला है पंचायत में सचिव का प्रभार जब से सचिव का प्रभार मिला  तब से भ्रष्टाचार की इबारतें लिखी जा रही है

यहा कोई पहले मामला नहीं है ऐसे और कई मामले ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में है जहां खानापूर्ति कर राशि डकार लीं गई है। इस तरह से भ्रष्टाचार का आलम जब मुख्यालय जनपद पंचायत के नाक के।नीचे हो रहा है तो दूर की पंचायतों में गया होता होगा जरा सोचिए!

रिपोर्ट महेंद्र सिंह स्टेट हेड मप्र

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 9 वर्ष का बालक करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर !

अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बसखारी मलिकपुर वार्ड नंबर 4 में 11000 वोल्ट की चपेट में आने से 9 वर्ष बालक झुलस गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे की बचने की उम्मीद कम है। बाजार वासियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भारी

Read More »

थाने में फरियादी युवक के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा, सिपाही निलंबित,जांच का आदेश !

अम्बेडकरनगर। युवक को थाने पर लाकर समझौता कराने और अभद्रता किए जाने के मामले में बेवाना थाने में तैनात दरोगा और मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बेवाना थाना क्षेत्र के

Read More »

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित

Read More »

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सैनिक बन्धु बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

आगरा :- माह फरवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारिजनों द्वारा स्वयं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं

Read More »