जिला दमोह मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बांदकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी जिस पर बांदकपुर चौकी पुलिस ने तत्काल बलारपुर पहुंचकर संगठन के साथ लीलाबाई के घर पर छापा मारा जिसमें लीला बाई पति पप्पू लोधी निवासी बलारपुर उम्र 40 वर्ष के घर से तीन पेंटी 4 बाटल इंग्लिश 5 पांव प्लेन 130 पांव लाल मसाला शराब जप्त कराई जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन की महिला पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा बांदकपुर चौकी पुलिस ने लीलाबाई लोधी पति पप्पू लोधी उम्र 40 वर्ष के खिलाफ आपकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नशा मुक्ति का संदेश देकर लोगों को संगठन की महिला शक्ति ने आवाहन किया कि आप सभी नशा मुक्त होकर अपने जीवन में खुशियां लाय इस अवसर पर पुष्पलता सेन,उमा सींग,ओमबती अठ्या, ममता तोमर, प्रदेश महासचिव शूरत सिंह जी, संतोष यादव, संतोष पटेल, अशोक रजक, मुकेश तोमर,महेश गुप्ता, खेमचंद योगभारतीय, जगन्नाथ वासूदेव, अंगद यादव, जगदीश यादव जनपद सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्टेट हेड महेन्द्र सिंह..