अजीतमल/औरैया
ड्राइवर की लापरवाही आई सामने,
स्कूली वैन अनियंत्रित होकर रोड से खेतों में जा गिरी बाल बाल बचे मासूम बच्चे,
स्कूली वैन में 11 बच्चे थे सवार,
स्कूली बच्चों से भरी वैन को तेज रफ्तार से चला रहा था ड्राइवर,
बड़ा हादसा होने से बाल -बाल बचा,
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़कर सौंपा पुलिस को,
होराम सिंह के स्कूल की बताई जा रही वैन,
पुलिस के अनुसार सामने से किसी वाहन के आ जाने के कारण अनियंत्रित हुई बच्चों से भरी ओमनी वैन,सभी बच्चे है सुरक्षित
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बल्लापुर के पास अटसु फफूंद रोड की घटना
Report Youraj Singh Auraiya