ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया
चेकिंग कर रहे एआरटीओ की गाड़ी पर डंपर चढ़ाने का किया गया प्रयास.. डंपर चालक मालिक सहित लोकेशन देने वाले गिरोह के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज ..
डंपर की टक्कर से एआरटीओ को जान से मारने की कोशिश, सूझ-बूझ से किसी तरह एआरटीओ की टीम ने बचाई जान..
एआरटीओ प्रवर्तन टीम के द्वारा डंपर का पीछा किया गया तो डंपर चालक ने टोल बूथ को भी तोड़ दिया..
एआरटीओ औरैया ने सरकारी काम में बाधा जान से मारने का प्रयास सहित गम्भीर धाराओं में स्थानीय थाने में मुकदमा कराया दर्ज..
जनपद में ओवरलोड वाहन मानकविहीन वाहनों को जनपद की सीमा से पार कराने के लिए एआरटीओ अधिकारी/ खनिज अधिकारी , सेल टैक्स अधिकारी की लोकेशन देने वालो का गिरोह रहता है सक्रिय..
रात्रि भर लोकेशन देने वाले गिरोह की कार/ मोटरसाइकिल हाइवे पर भरती फर्राटा..
अब देखने वाली बात ये होगी जनपद से दिन/ रात्रि ओवर लोड वाहनों को निकालने के लिए सक्रिय लोकेशन गिरोह के सदस्यों पर क्या कार्रवाई होती हैं,
या जिस तरह से एआरटीओ कार्यालय में दलालों का जमावड़ा फिर से देखने को मिलने लगा है, बिगत जूलाई माह 2024 में एआरटीओ कार्यालय में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा छापामारी कर दलालों के बैठने के लिए बने अस्थाई दुकानों को बुलडोजर से ढहाकर क़रीब आधा दर्जन दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर कार्रवाई भी की गई थी, परन्तु फिर से एआरटीओ कार्यालय में दलालों की मंडी सजने लगी.. नही पड़ा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा छापामारी का कोई ख़ास असर.. ..
या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है प्रशासन, इन दबंगों को कानून का नही है भय या यूंही लोकेशन देने वाले गिरोह के सदस्यों व दलालों की दंबगई रहेगी बरकरार..
रिपोर्ट – शकील उर्फ राजा पत्रकार..