Satyavan Samachar

5 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ से हुआ झलकारी बाई दूध डेयरी का उद्घाटन !

उद्घाटन में पहुंचे हजारों लोग संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिया लोगों को नशा मुक्ति का संदेश

भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष में मां के दिव्य अनुष्ठान कराए जा रहे हैं इसी कड़ी में धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की असीम कृपा से दिनांक 22/11/2024 के सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक नाना पैरवारा कंट्रक्शन दमोह नाका हटा स्थिति में झलकारी बाई दूध डेयरी के उद्घाटन पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें हजारों मां भक्तों की उपस्थिति हुई लोगों ने मां का गुणगान किया साथ ही गौ माता के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया साथ ही गौ माता की रक्षा और उनके संरक्षण के विषय पर सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर हमारी गौ माता आज दुखी है आज हमारी भारत माता दुखी है तो इसमें हम सभी का दोष है आज हमें अपनी गौ माता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाकर सरकारों से मांग कर एक गो अभ्यारण बनाने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए जिसमें हमारी गौ माता को संरक्षण के साथ- साथ उनके अच्छे से देखभाल हो उन्हें खुला वातावरण मिले जिससे हमारी गौ माता की रक्षा हो सके अंत में सभी का आभार झलकारी बाई दूध डेरी भैया श्री हिम्मत सिंह लोधी पैरवारा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही सभी ने महाप्रसाद भोजन भंडारा प्राप्त किया यह आयोजन नाना कंस्ट्रक्शन पैरवाड़ा भैया श्री ध्रुव सिंह लोधी के द्वारा करवाया गया दिव्य अनुष्ठान में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता श्री धर्मेंद्र पांडे ,श्रीमती मंजूलता रैकवार, श्री प्रताप सिंह चौहान ,श्री वीर सिंह , श्री प्रवीण प्रजापति, श्री सुदामा प्रसाद पटेल , श्री रतिराम पटेल, सालक राम पटेल, तुलसीराम नामदेव ,मेघराज पटेल, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही!

स्टेट हेड महेन्द्र सिंह..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »