Satyavan Samachar

5 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ से हुआ झलकारी बाई दूध डेयरी का उद्घाटन !

उद्घाटन में पहुंचे हजारों लोग संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिया लोगों को नशा मुक्ति का संदेश

भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष में मां के दिव्य अनुष्ठान कराए जा रहे हैं इसी कड़ी में धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की असीम कृपा से दिनांक 22/11/2024 के सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक नाना पैरवारा कंट्रक्शन दमोह नाका हटा स्थिति में झलकारी बाई दूध डेयरी के उद्घाटन पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें हजारों मां भक्तों की उपस्थिति हुई लोगों ने मां का गुणगान किया साथ ही गौ माता के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया साथ ही गौ माता की रक्षा और उनके संरक्षण के विषय पर सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर हमारी गौ माता आज दुखी है आज हमारी भारत माता दुखी है तो इसमें हम सभी का दोष है आज हमें अपनी गौ माता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाकर सरकारों से मांग कर एक गो अभ्यारण बनाने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए जिसमें हमारी गौ माता को संरक्षण के साथ- साथ उनके अच्छे से देखभाल हो उन्हें खुला वातावरण मिले जिससे हमारी गौ माता की रक्षा हो सके अंत में सभी का आभार झलकारी बाई दूध डेरी भैया श्री हिम्मत सिंह लोधी पैरवारा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही सभी ने महाप्रसाद भोजन भंडारा प्राप्त किया यह आयोजन नाना कंस्ट्रक्शन पैरवाड़ा भैया श्री ध्रुव सिंह लोधी के द्वारा करवाया गया दिव्य अनुष्ठान में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता श्री धर्मेंद्र पांडे ,श्रीमती मंजूलता रैकवार, श्री प्रताप सिंह चौहान ,श्री वीर सिंह , श्री प्रवीण प्रजापति, श्री सुदामा प्रसाद पटेल , श्री रतिराम पटेल, सालक राम पटेल, तुलसीराम नामदेव ,मेघराज पटेल, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही!

स्टेट हेड महेन्द्र सिंह..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »