प्रयागराज जंक्शन से गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने किया सकुशल बरामद
आज दिनांक 05 नवंबर, 2024 राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के उपाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक, श्री राजीव रंजन एवं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक, श्री शिव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने दिनांक 11.10.2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से दृष्टिहीन महिला के गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को ग्राम त्रिलोचनपुर थाना-खागा, जिला-फतेहपुर से सकुशल बरामद कर लिया । बच्चे को बाल कल्याण समिति/प्रयागराज के माध्यम से बच्चे के पिता श्री धर्मेंन्द्र गुप्ता, निवासी बसैया टोला, अग्रवाल कालोनी, थाना-कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया ।
श्री धर्मेंन्द्र गुप्ता एवं उनकी दृष्टिहीन पत्नी का 2 वर्षीय बच्चा दिनांक 11.10.2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से गायब हो गया था । बच्चे की बरामदगी हेतु प्रयागराज जंक्शन के राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल संयुक्त रूप से खोजबीन शुरू दी थी। प्रयागराज जंक्शन के सभी सम्बन्धित कैमरों को गहनता से चेक किया गया । दृष्टिहीन महिला के एफओबी संख्या-1 पर सो जाने पर बच्चा अपनी मां से विछड़ कर एफओबी संख्या-1 के सिविल लाइन साइड लैंडिंग के पास चल गया और वहाँ से एक लड़का बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में बैठकर सिविल लाइन की तरफ चल गया । सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ई-रिक्शा चालक को चिहिन्त करते हुए उससे पूछताछ करने पर उसने बच्चे को ले जाने वाले व्यक्ति को सिविल लाइन बस अड्डा पर छोड़ना बताया।
बस अड्डा से सम्बन्धित कैमरों को चेक करने पर उक्त उक्त व्यक्ति बच्चे के साथ बस में बैठते हुए नहीं दिखाई दिया । बस अड्डे पर स्थित दुकानदारों, बस कंडक्टरों, बस चालकों एवं भिखारियों से पूछताछ करने पर पता चल कि उक्त व्यक्ति बच्चे को लेकर कानपुर की तरफ गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के बस अड्डे पहुँचने के बाद उक्त तिथि में कानपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों की सूची बनाकर जांच पड़ताल की गयी । रोडवेज विभाग से टिकटों के आधार पर जानकारी जुटाकर मूरतगंज, सैनी, खागा एवं फतेहपुर में जांच पड़ताल की गयी।
राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के बेहतर प्रयास एवं सोशल मीडिया पर किये गये व्यापक प्रचार-प्रसार से ग्राम सभा त्रिलोचनपुर, थाना-खागा, जिला-फतेहपुर के ग्राम प्रधान द्वारा विछिप्त लड़के के पास से 02 वर्षीय बच्चे के बारे में सूचना मिली । राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम उक्त जगह से बच्चे को प्राप्त कर लिया
बच्चे को बरामद करने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज, श्री उमेश कुमार सरोज; कांस्टेबल, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज गीता देवी; वरिष्ठ उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज, श्री राजवीर सिंह यादव; उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज जैदान सिंह एवं हेड कांस्टेबल, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज नदीम अहमद शामिल थे ।