Satyavan Samachar

प्रयागराज जंक्शन से गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने किया सकुशल बरामद

प्रयागराज जंक्शन से गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने किया सकुशल बरामद

आज दिनांक 05 नवंबर, 2024 राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के उपाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक, श्री राजीव रंजन एवं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक, श्री शिव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने दिनांक 11.10.2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से दृष्टिहीन महिला के गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को ग्राम त्रिलोचनपुर थाना-खागा, जिला-फतेहपुर से सकुशल बरामद कर लिया । बच्चे को बाल कल्याण समिति/प्रयागराज के माध्यम से बच्चे के पिता श्री धर्मेंन्द्र गुप्ता, निवासी बसैया टोला, अग्रवाल कालोनी, थाना-कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया ।

श्री धर्मेंन्द्र गुप्ता एवं उनकी दृष्टिहीन पत्नी का 2 वर्षीय बच्चा दिनांक 11.10.2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से गायब हो गया था । बच्चे की बरामदगी हेतु प्रयागराज जंक्शन के राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल संयुक्त रूप से खोजबीन शुरू दी थी। प्रयागराज जंक्शन के सभी सम्बन्धित कैमरों को गहनता से चेक किया गया । दृष्टिहीन महिला के एफओबी संख्या-1 पर सो जाने पर बच्चा अपनी मां से विछड़ कर एफओबी संख्या-1 के सिविल लाइन साइड लैंडिंग के पास चल गया और वहाँ से एक लड़का बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में बैठकर सिविल लाइन की तरफ चल गया । सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ई-रिक्शा चालक को चिहिन्त करते हुए उससे पूछताछ करने पर उसने बच्चे को ले जाने वाले व्यक्ति को सिविल लाइन बस अड्डा पर छोड़ना बताया।

बस अड्डा से सम्बन्धित कैमरों को चेक करने पर उक्त उक्त व्यक्ति बच्चे के साथ बस में बैठते हुए नहीं दिखाई दिया । बस अड्डे पर स्थित दुकानदारों, बस कंडक्टरों, बस चालकों एवं भिखारियों से पूछताछ करने पर पता चल कि उक्त व्यक्ति बच्चे को लेकर कानपुर की तरफ गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के बस अड्डे पहुँचने के बाद उक्त तिथि में कानपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों की सूची बनाकर जांच पड़ताल की गयी । रोडवेज विभाग से टिकटों के आधार पर जानकारी जुटाकर मूरतगंज, सैनी, खागा एवं फतेहपुर में जांच पड़ताल की गयी।

राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के बेहतर प्रयास एवं सोशल मीडिया पर किये गये व्यापक प्रचार-प्रसार से ग्राम सभा त्रिलोचनपुर, थाना-खागा, जिला-फतेहपुर के ग्राम प्रधान द्वारा विछिप्त लड़के के पास से 02 वर्षीय बच्चे के बारे में सूचना मिली । राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम उक्त जगह से बच्चे को प्राप्त कर लिया

बच्चे को बरामद करने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज, श्री उमेश कुमार सरोज; कांस्टेबल, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज गीता देवी; वरिष्ठ उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज, श्री राजवीर सिंह यादव; उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज जैदान सिंह एवं हेड कांस्टेबल, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज नदीम अहमद शामिल थे ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »

परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा।

नसीरपुर /मध्य प्रदेश स्टेट हेड महेन्द्र सिंह आज दिनांक 24/12/2024 को परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा सत्र-2024-2025 संपन्न कराईं गई जिसमें जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के समस्त विद्यालयों कक्षा 2-3,4-5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों-485 में से

Read More »

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला दमोह मध्यप्रदेश दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 02 पेटी अबैध शराब जिसमें 75 पाव लाल मसाला एवं 25 पावर पिलान अबैध शराब है आरोपियों के (1) नाम छोटू है जो एवं दूसरा आरोपी राजेंद्र तिवारी है मोटरसाइकिल से अबैध

Read More »