Satyavan Samachar

प्रयागराज जंक्शन से गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने किया सकुशल बरामद

प्रयागराज जंक्शन से गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने किया सकुशल बरामद

आज दिनांक 05 नवंबर, 2024 राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के उपाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक, श्री राजीव रंजन एवं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक, श्री शिव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने दिनांक 11.10.2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से दृष्टिहीन महिला के गायब हुए 2 वर्षीय बच्चे को ग्राम त्रिलोचनपुर थाना-खागा, जिला-फतेहपुर से सकुशल बरामद कर लिया । बच्चे को बाल कल्याण समिति/प्रयागराज के माध्यम से बच्चे के पिता श्री धर्मेंन्द्र गुप्ता, निवासी बसैया टोला, अग्रवाल कालोनी, थाना-कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया ।

श्री धर्मेंन्द्र गुप्ता एवं उनकी दृष्टिहीन पत्नी का 2 वर्षीय बच्चा दिनांक 11.10.2024 को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-1 से गायब हो गया था । बच्चे की बरामदगी हेतु प्रयागराज जंक्शन के राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल संयुक्त रूप से खोजबीन शुरू दी थी। प्रयागराज जंक्शन के सभी सम्बन्धित कैमरों को गहनता से चेक किया गया । दृष्टिहीन महिला के एफओबी संख्या-1 पर सो जाने पर बच्चा अपनी मां से विछड़ कर एफओबी संख्या-1 के सिविल लाइन साइड लैंडिंग के पास चल गया और वहाँ से एक लड़का बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में बैठकर सिविल लाइन की तरफ चल गया । सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ई-रिक्शा चालक को चिहिन्त करते हुए उससे पूछताछ करने पर उसने बच्चे को ले जाने वाले व्यक्ति को सिविल लाइन बस अड्डा पर छोड़ना बताया।

बस अड्डा से सम्बन्धित कैमरों को चेक करने पर उक्त उक्त व्यक्ति बच्चे के साथ बस में बैठते हुए नहीं दिखाई दिया । बस अड्डे पर स्थित दुकानदारों, बस कंडक्टरों, बस चालकों एवं भिखारियों से पूछताछ करने पर पता चल कि उक्त व्यक्ति बच्चे को लेकर कानपुर की तरफ गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के बस अड्डे पहुँचने के बाद उक्त तिथि में कानपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों की सूची बनाकर जांच पड़ताल की गयी । रोडवेज विभाग से टिकटों के आधार पर जानकारी जुटाकर मूरतगंज, सैनी, खागा एवं फतेहपुर में जांच पड़ताल की गयी।

राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के बेहतर प्रयास एवं सोशल मीडिया पर किये गये व्यापक प्रचार-प्रसार से ग्राम सभा त्रिलोचनपुर, थाना-खागा, जिला-फतेहपुर के ग्राम प्रधान द्वारा विछिप्त लड़के के पास से 02 वर्षीय बच्चे के बारे में सूचना मिली । राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम उक्त जगह से बच्चे को प्राप्त कर लिया

बच्चे को बरामद करने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज, श्री उमेश कुमार सरोज; कांस्टेबल, रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज गीता देवी; वरिष्ठ उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज, श्री राजवीर सिंह यादव; उप निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज जैदान सिंह एवं हेड कांस्टेबल, राजकीय रेलवे पुलिस/ प्रयागराज नदीम अहमद शामिल थे ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !

जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा

Read More »

स्वीकार नहीं की जाएगी जनसुनवाई और राजस्व वादों में लापरवाही-लेटलतीफी, तय होगी सबकी जवाबदेही: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का निर्देश, मिशन मोड में हो राजस्व वादों का निस्तारण, इसे शीर्ष प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी: मुख्यमंत्री जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज,

Read More »

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार !

भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार इंटरनेट से जुड़ीं यूपी की 46,729 ग्राम पंचायतें वर्ष के अंत तक 8,568 नए एफटीटीएच कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य सीएम योगी का ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों में बिजली बैकअप का पर्याप्त प्रावधान के निर्देश ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की गुणवत्ता में सुधारने पर सीएम योगी का जोर

Read More »

पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई !

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे का सच सामने आ गया है। उनके ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था। गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस काम के लिए उन्हें दो

Read More »