पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री हेमराज मीना के निर्देशन में जपदीय पुलिस की स्पोर्ट टीम द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में अन्तर्जनपदीय व जोन स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को शील्ड देते हुए प्रशस्ति पत्र व 03 दिवस के रिवार्ड लीव से सम्मानित किया गया।
➡ दिनांक 27.10.2024 से 29.10.2024 तक आयोजित होने वाली 41 वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 के लिए जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा पुरुष व महिला वर्ग की टीमों को जनपद मिर्जापुर के लिए रवाना किया गया जहाँ आयोजित होने वाले बैडमिन्टन प्रतियोगिता में जनपद के पुरुष वर्ग की टीम को द्वितीय स्थान व महिला वर्ग की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
➡तथा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ से दिनांक 24.10.2024 से दिनांक 28.10.2024 तक 04वीं वाहनी धूमनगंज में आयोजित होने वाली जोन स्तरीय जिम्नास्टिक (पुरुष व महिला वर्ग) तथा खोखो (पुरुष व महिला वर्ग) में आजमगढ़ पुलिस टीम को रवाना किया गया जहाँ आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जनपद के पुरुष वर्ग की टीम को प्रथम स्थान व खोखो प्रतियोगिता में जनपद की महिला वर्ग की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !
जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा