ठेकमा ब्लॉक पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव ठेकमा ब्लॉक सभागार मैं रविवार को निर्विरोध निर्वाचन हुआ प्रांतीय कार्य करणीय की ओर से घोषित तिथियां के मुताबिक रविवार की तिथि नामांकन के लिए निर्धारित की गई थी नामांकन करने के लिए चुनाव अधिकारी महेश यादव सुबह 10:00 बजे ठेकमा विकासखंड पहुंच गए थे निर्धारित समय तक पांच पद पर सिर्फ एक-एक प्रत्याशी ने ही दावेदारी की ऐसे में चुनाव अधिकारियों ने सभी पदाधिकारी को निर्विरोध निर्वाचन घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिए निर्विरोध चुने गए सफाई कर्मी अध्यक्ष रमेश राम। कोसा अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ।मंत्री फौजदार राम। संगठन मंत्री सब राज यादव। संप्रेक्षक संजय कुमार। पद पर चुने गए ठेकमा ब्लॉक पर 124 सफाई कर्मी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को माला पहनकर जीत की बधाई
दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !
जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के