Satyavan Samachar

12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।

जिला दमोह मध्य प्रदेश

जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा-:के ग्राम पंचायत जमुना खेड़ा में सुदूर सड़क के निर्माण कार्य में 12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।वर्ष 2023-24 में जामुन खेड़ा पंचायत में मुख्य रोड से माधव मिश्रा के खेत की ओर सुदूर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ था जिसमें जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक 12 लाख 18990 की राशि फर्जी मस्टर रोल डालकर निकाली गई मौके पर जाकर देखा तो पाया गया की सड़क पहले से बनी हुई थी सिर्फ सड़क पर मोरम डालने का कार्य किया गया है यह कार्य मशीनों के द्वारा किया गया है एक भी मजदूर ने कार्य नहीं किया प्रत्यक्षदर्शी पूर्व सरपंच धीरज सिंह जगदीश सिंह बल्लू मिश्रा मनोज कथावाचक जमुना मिश्रा रामदयाल केवट सुमित केवट ने यह समस्त जानकारी प्रदान की लगभग डेढ़ 2 लाख रुपए का काम है रोजगार सहायक राजेंद्र केवट के द्वारा यह कार्य किया गया है मुख्य सचिव पूरन सिंह जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की मस्टर रोल पर मेरे हस्ताक्षर नहीं है ना ही मेरी इसमें सहमति है ज्ञात हुआ है कि यह कार्य किसी ठेकेदार द्वारा करवाया गया है जिनका नाम राजीव कुमार जैन है सरपंच एवं सचिव को कुछ जानकारी नहीं है पूरा कार्य रोजगार सहायक राजेंद्र केवट एवं ठेकेदार द्वारा किया गया है एसडीओ एच के राज जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं इसकी जांच करवाता हूं जब काम ही नहीं हुआ तो  कैसे वैल्यूएशन किया गया एवं रोजगार सहायक द्वारा कैसे फर्जी मास्टर रोल डाले गए संपूर्ण मामले की जांच हो एवं दोषी रोजगार सहायक पर कार्रवाई की जाए!

Report:स्टेट हेड महेन्द्र सिंह

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »