Satyavan Samachar

नहाते समय 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत।

दीदारगंज-आज़मगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35 वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया। पोखरे पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने पहुंचकर खोजना शुरू किए। तभी सूचना पाकर दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाले, सांस चलती हुई देख शाहगंज निजी अस्पताल ले गये।लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक शराब की नशे में था और तैरना नही जानता था जिसके कारण डूबने से मौत हुई है। परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा बनाकर शव परिजनों के सौंप दिया गया। मृतक बोरिंग करने का काम करता था।

Report Vijay Yadav..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।

जिला दमोह मध्य प्रदेश जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा-:के ग्राम पंचायत जमुना खेड़ा में सुदूर सड़क के निर्माण कार्य में 12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।वर्ष 2023-24 में जामुन खेड़ा पंचायत में मुख्य रोड से माधव मिश्रा के खेत की ओर सुदूर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ

Read More »

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दीपावली पर गरीब परिवारों में वितरित किए उपहार।

औरैया 30 अक्टूबर 2024- दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम लालपुर नौली में पहुंचकर गरीब और असमर्थ परिवारों के बीच खुशियों का वितरण किया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए दीपक, वाती, घी, खील, खिलौने और पूजन सामग्री जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया, जिससे उन परिवारों में पर्व की रौनक बढ़

Read More »

नहाते समय 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत।

दीदारगंज-आज़मगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35 वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया। पोखरे पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने पहुंचकर

Read More »

पल्थी के दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम-खम !

दीदारगंज-आजमगढ फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी गांव के दो दिवसीय मेला के दौरान दूसरे दिन बुधवार को मेला परिसर स्थित अखाढ़ा मे पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दंगल में आज़मगढ़ और जौनपुर जनपद के पहलवानों का दबदबा रहा। दंगल में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावां मुम्बई और दिल्ली से भी

Read More »