जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों /उनके निस्तारण के संबंध में विभागवार विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर शिकायत के प्रकार के अनुरूप समयबद्धता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसकी आख्या रिपोर्ट शिकायत कर्ता से फीडबैक प्राप्त करते हुए पोर्टल पर अपलोड करें जिससे शिकायत कर्ता द्वारा बार-बार पोर्टल पर शिकायत को अपलोड न किया जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारित की गई शिकायत की आख्या पूर्ण एवं सुस्पष्ट अंकित कर प्रेषित की जाए जिससे निस्तारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा शिकायत निस्तारण में किसी प्रकार की अनियमितता/शिथिलता पायी जाती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम , अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, उप जिला अधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिला अधिकारी अजीतमल गरिमा सोनाकिया, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
नव वर्ष की पहली मासिक महाआरती में उमड़ा जनसैलाब मां गुरुवर के जयकारों से गूंजा हटा नगर!
जिला दमोह मध्य प्रदेश दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर मां की भांति माह के तीसरे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन हटानगर में किया जाता है इसी कड़ी में आज मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में मासिक