Satyavan Samachar

त्योहार के मद्देनजर व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी के साथ की अहम बैठक

औरैया,,जनपद के अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को अजीतमल तहसील सभागार में बाबरपुर,अजीतमल, मुरादगंज, भीखेपुर, अटसू ,आदि क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक की जिसमें क्षेत्रीय व्यापारियों ने जनपद में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने की मांग की है,साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं से भी रूबरू कराया बैठक के दौरान क्षेत्र में अतिक्रमण, बिजली की समस्या साफ-सफाई आदि मांगों सहित अटसू नगर में लगने वाले वार्षिक मेला व ऐतिहासिक दंगल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की है, उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया ने व्यापारियों की मांग व समस्याओं को निस्तारण हर संभव मदद का भरोसा दिया है, तथा क्षेत्र में पैदल गस्त व त्योहार पर फुटकर बारूद बिक्री से संबंधित अतरिक्त लाइसेंस जारी किए जाने की भी मांग की है उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया ने व्यापारियों को सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए सभी व्यापार मंडल व क्षेत्रीय जनता से सहयोग की अपील की है वहीं व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को सीनरी देकर सम्मानित किया,इस मौके पर बाबरपुर नगर अध्यक्ष अवनीश दुबे, भीखेपुर नगर अध्यक्ष संजय पाल, छोटे कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह सेंगर, अभिषेक गुप्ता, अमन सविता, अनुज तिवारी, शकील उर्फ राजा पत्रकार, संजय सिंघानिया, महावीर राजपूत, दीपू दुबे ,निर्भय, रिंकू बिश्नोई, नरेंद्र सेंगर, अनुपम कुशवाहा, कालीचरण, विवेक मिश्रा, ओमवीर यादव, सहित भारी संख्या में व्यापारी लोग मौजूद रहे l

Report Md Shakeel Auraiya..

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »