Satyavan Samachar

स्वर्गीय भुज्जी लाल सेन जी की पुण्यतिथि में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य सचिव पहुंचे !

जिला दमोह मध्य प्रदेश

श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा मेरा अनन्य भक्त थे स्वर्गीय भुज्जीलाल सेन जी

दमोह:-भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम सड़क हरदुआ में 5 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया दुर्गा चालीसा के माध्यम से स्वर्गीय भुज्जी लाल सेन जी तेरवी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी जी की गरिमामई उपस्थिति रही वहीं सागर संभाग से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे आपको बता दूं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय उपप्रचार मंत्री स्वर्गीय भुज्जी लाल सेन जी थे जिन्होंने श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की लंबे समय से यात्रा की और काफी नजदीकता रही मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी ने कहा कि स्वर्गीय भुज्जीलाल सेन जी गुरुदेव जी से काफी उनका लगाव था और संगठन के बीच में 30 साल से लगातार कार्य कर रहे थे हजारों लोगों को नशा मुक्त किया जिनका नाम इतिहास में लिखा जाएगा वही आगे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी जी ने कहा कि स्वर्गीय भुज्जी लाल सेन जी पूर्ण रूप से समर्पित कार्यकर्ता थे और वह पुन्हा जन्म लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा से हम सबके बीच में आएंगे आगे कहा कि जो भी उनका सपना था अब हम सबका दायित्व बनता है कि हम संगठन को आगे बढ़ाने में जी जान लगा दे और उनसे हम सबको एक सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार का दिन हो और सिद्धाश्रम धाम में अंतिम सांस ली इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है वहीं मुख्य सचिव जी ने कहा कि श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मुख से उनका नाम निकला और गुरुदेव जी ने कहा कि 1 साल के अंदर हुआ है फिर से जन्म लेकर आने वाले 100 यज्ञ भी देखेंगे और हम सब के बीच में रहेंगे श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने आयोजित सिद्धाश्रम धाम में संकल्प शिविर विस्तार से जानकारी दी थी।

Report:-स्टेट हेड महेन्द्र सिंह

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »