श्री हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु किये गये कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओ व एकीकृत हेल्प लाइन न. UP 112, महिला हेल्प लाइन न. 1090, चिल्ड्रेन हे0ला0न0 1098,साइबर अपराध हे0ला0न0 1030 ,मुख्यमंत्री हे0ला0न0 1076, POSH एक्ट आदि की बरामदगी तथा मिशन शक्ति फेज 5.0 के सम्बन्ध में जागरुकता व कार्य सम्पादित करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी जनपद आजमगढ़ द्वारा श्री हरिऔध कला केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश स्तर पर शारदीय नवरात्रि दिनांक-15.10.2024 से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु पूर्व अभियानों की भाँति एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मिशन शक्ति (फेज-5) का 90 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
आज दिनांक 15.10.2024 को उक्त के सम्बन्ध में जनपद स्तर से मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जनपद आजमगढ़ में नियुक्त 06 महिला बीट पुलिसकर्मियों/अधिकारियों जिनके नाम क्रमश:
01 म0उ0नि0 प्रशिक्षु कविता कुमारी, थाना सरायमीर,
02.म0उ0नि0 प्रशिक्षु पूनम विश्वकर्मा, थाना रौनापार,
03. प्र0उ0नि0 स्मिता गुप्ता, थाना कोतवाली,
04. म0उ0नि0 आकांक्षा पाण्डेय, थाना देवगांव,
05. म0आ0 कल्पना निर्मल, थाना पवई,
06. म0आ0 शिरीना बानो, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पुलिस,
के द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 को सफल बनाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी , व अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया है। उक्त म0उ0नि0 द्वारा 11 नाबालिग अपहृताओं की बरामदगी की गई। विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों- वीमेन पावर लाइन 1090, चिल्ड्रेन हे0ला0न0 1098,साइबर अपराध हे0ला0न01030 ,मुख्यमंत्री हे0ला0न01076 आदि नम्बरों से जागरुक किया गया तथा जनपद में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियो/अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मिशन शक्ति फेज-5 को सफल बनाया जा रहा है।