Satyavan Samachar

गुमशुदा किशोर को सकुशल परिजनों को किया गया सुपुर्द !

थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़:
अवगत कराना है कि आवेदक विकास बेक पुत्र इसाक बेक निवासी कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर दिनांक 08/10/2024 को लिखित सूचना दिया कि आवेदक का 14 वर्षीय बेटा विलिमय बेक पुत्र विकास बेक निवासी कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, दिनांक 07/10/2024 को घर से बिना बताये चला गया है। काफी तलाश पर नहीं मिला । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 561/24 धारा 137(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. राज नारायण पाण्डेय चौकी इंचार्ज बदरका को सुपुर्द की गयी थी ।

विवेचना के क्रम में विवेचक द्वारा सुरागरसी पतारसी से ज्ञात हुआ कि बालक घर से नाराज होकर अपने दादा के घर बनारस जाने के लिये बिना घर से बताये ही निकला किन्तु आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से गलत ट्रेन पकड़ लेने के कारण दिल्ली पहुँच गया दिल्ली से पुनः बनारस आया और अपने दादा के घर पहुँचा। आज दिनांक 14/10/2024 को गुमशुदा बालक को उसके दादा के घर से सकुशल बरामद कर पिता के घर लाया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए बालक को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है ।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »