Satyavan Samachar

औरैया थाना दिवस में 5 शिकायते प्राप्त, एक शिकायत का हुआ निस्तारण

अजीतमल कोतवाली में प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया जाता है आज थाना दिवस के अवसर पर कुल 5 शिकायते प्राप्त हुई 3 शिकायते राजस्व से और 2 शिकायते पुलिस विभाग से प्राप्त हुई एक का मौके पर निस्तारण हुआ। उप जिला अधिकारी गरिमा सोनकिया और क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया।शिकायत कर्ता अर्जुन सिंह पुत्र राम अवतार निवासी बीघेपुर अजीतमल ने राजेंद्र कुमार पुत्र लाला राम पर दुकान के पास खाली जगह पर कब्जा करने का शिकायती पत्र दिया है जिसकी जांच संबंधित लेखपाल सत्यम को दी गई।

शिकायत कर्ता अनीता पत्नी राजकुमार निवासी बेरी कपरिया ने देशराज पुत्र काशीराम व जितेंद्र पुत्र भीकम निवासी बेरी कपरिया पर अपने आवासीय पट्टा दाखिल खारिज करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया जिसकी जांच राजकमल दुबे लेखपाल को दी गई। शिकायत कर्ता गायत्री देवी पत्नी तुलसीराम निवासी किन्नरपुर अजीतमल औरैया ने अपने विपक्षी बृजेंद्र पुत्र सिपाही लाल निवासी रतनपुर गढ़िया ने अपनी जमीन पर विपक्षी गड़ों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाने का शिकायती पत्र दिया जिसकी जांच रामकुमार लेखपाल को दी गई। थाना दिवस में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, समस्त चौकी प्रभारी, समस्त कानूनगो और समस्त लेखपाल सहित शिकायतकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट शकील उर्फ राजा पत्रकार

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »