आजमगढ कन्धरापुरः शादी का झांसा देकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण-
अवगत कराना है कि दिनांक- 03.10.2024 को वादिनी मुकदमा थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी विपक्षी इन्द्रेश निषाद पुत्र स्व0 अमिका निषाद द्वारा वादिनी मुकदमा की नाबालिक लड़की उम्र लगभग 16 वर्ष को दिनांक 02/10/24 समय करीब शाम 07 बजे बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 280/24 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक 08.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त इन्द्रेश निषाद पुत्र स्व0 अम्बिका निषाद निवासी गयासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को सेहदा पुर्वांचल पुल के नीचे से समय 11.37 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??
प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता