Satyavan Samachar

जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलने आयी कक्षा- 11 की छात्रा को ?

औरैया 28 सितम्बर 2024- जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलने आयी कक्षा- 11 की छात्रा कु० सुप्रिया भदौरिया पुत्री श्री महेंद्र पाल सिंह भदौरिया निवासी वेला वस्ती- वेला को भारत सरकार की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना तथा महिला सशक्तिकरण योजना के जागरूकता कार्यक्रमों के तहत एक दिन के लिए सांकेतिक नायिका /जिलाधिकारी बनाया। सांकेतिक जिलाधिकारी बनने के पश्चात जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शिकायत संबंधी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सरकार की मन्शानुरूप समयबद्धता के साथ निष्पक्ष होकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि बेटियों के साथ हो रहे भेद-भाव को खत्म करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए जिससे वेटी बचाओ,वेटी पढ़ाओ योजना धरातल पर फलीभूत हो सके।
इस अवसर पर कु० सुप्रिया ने जिलाधिकारी को अंगूर की पौध दी तथा जिलाधिकारी ने भगवान गणेश जी की मूर्ति भेंट की।

Report Md Shakeel Aaraiya

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »