औरैया 28 सितम्बर 2024- जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलने आयी कक्षा- 11 की छात्रा कु० सुप्रिया भदौरिया पुत्री श्री महेंद्र पाल सिंह भदौरिया निवासी वेला वस्ती- वेला को भारत सरकार की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना तथा महिला सशक्तिकरण योजना के जागरूकता कार्यक्रमों के तहत एक दिन के लिए सांकेतिक नायिका /जिलाधिकारी बनाया। सांकेतिक जिलाधिकारी बनने के पश्चात जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शिकायत संबंधी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सरकार की मन्शानुरूप समयबद्धता के साथ निष्पक्ष होकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि बेटियों के साथ हो रहे भेद-भाव को खत्म करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए जिससे वेटी बचाओ,वेटी पढ़ाओ योजना धरातल पर फलीभूत हो सके।
इस अवसर पर कु० सुप्रिया ने जिलाधिकारी को अंगूर की पौध दी तथा जिलाधिकारी ने भगवान गणेश जी की मूर्ति भेंट की।
Report Md Shakeel Aaraiya