आयुष्मान भारत-प्रधानंत्री जन आरोग्य योजना’ के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद के बिधानसभा औरैया, दिबियापुर एवं बिधूना के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये गये। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अयाना पर लगाये गये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन मा० श्रीमती गुडिया कठेरिया, विधायक सदर औरैया के द्वारा किया गया है। उक्त शिविर में 262 लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयी, जिसमें 68 लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग लाभान्वित हुए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर पर लगाये गये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री मा० श्री लाखन सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में 354 लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयी जिसमें 55 लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभान्वित हुए एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पर लगाये गये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमल दोहरे के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में 392 लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयी जिसमें 62 लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभान्वित हुए!
Report:- Youvraj Singh Auraiya