सीतापुर मे आजाद समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
ग्राम सुकेठा मजरा जालिमनगर थाना सकरन विधान सभा क्षेत्र 148लहरपुर में विधान सभा अध्यक्ष लहरपुर आजाद समाज पार्टी मा डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि मा विश्वदीप चौधरी जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी
विशिष्ठ अतिथि मा एड अजीत भारती जिला अध्यक्ष कैडर विंग एएसपी
पिछड़ा वर्ग की आवाज जिला उपाध्यक्ष मा दिनेश लाल यादव
सभी लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा जिला अध्यक्ष ने पार्टी के विस्तार हेतु विधिवत चर्चा की
जिला अध्यक्ष कैदर अजीत भारती ने भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी की नीतियों को बहुत ही सरल ढंग से समझाया
लोगों को बताया कि अब आने वाला समय बहुजन की चिंता करने वाले बहुजनों की लड़ाई लड़ने वाले पिछड़ा वर्ग की आवाज को संसद में उठाने वाले नेता का ही होगा
इस अवसर पर बहुजन चिन्तक विधान सभा अध्यक्ष लहरपुर डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि भाई ने आप के हक की आवाज को संसद में चंद्रशेखर भाई ने बुलंद किया है , पिछड़े शोषित पीड़ित, मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज, समाज खास कर महिला वर्ग के लिए अलग से कानून बने ऐसे मुद्दे संसद में पेश किए हैं तथा हर जगह बहुजनों की वजह को उठाने वाले भाई के हाथों को और मजबूत किया जाए, चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के मण्डल के पदाधिकारी बहुत मेहनत कर रहे हैं इस समय आप लोग भी ईमानदारी के साथ लग जाइए।
आयोजक रजनीश कुमार भारती सुशील कुमार भारती , आसाराम भारती , सरोज कुमार, अनूप कुमार, अन्य कई लोगों ने बहुत अच्छी व्यवस्था की, कई लोगों को नियुक्ति पत्र के साथ सदस्यता भी दी गई जिसमें रजनीश को विधान सभा में कार्य दिया गया है, सेक्टर अध्यक्ष सुशील कुमार भारती , बूथ अध्यक्ष सरोज कुमार, अनूप कुमार, एवं मोहरी निवासी सरोज कुमार को भी विधान सभा में पदभार दिया गया, मौजूद रहे विधान सभा कोषाध्यक्ष माधव बौद्ध, विधान सभा महा सचिव डॉ सुधीर कुमार जाटव , विधान सभा सचिव विनोद कुमार चौधरी, विधान सभा सचिव शिव प्रकाश बौद्ध , पंकज चौधरी , डॉ आदर्श कुमार, भगौती भास्कर , विजय भारती विधान सभा अध्यक्ष कैडर विंग, बबलू भारती गुरेरा बिसवां, डॉ रामाधार चौधरी , डॉ बबलू भारती, अरोज कुमार, रामू प्रधान , बुद्धेश जी, रामगोपाल , कैलाश , प्रहलाद चौधरी सदस्य, लालता प्रसाद, भारत प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, गयादत्त, जगदीश, रमाकांत, आदेश यादव, दीन बंधु मौर्या, सुनीत कुमार, अवधराम भारती, जलीश, नईम, मो हमीद, इस्तियाक , नवल किशोर, छोटन्न, शुभकरन, उत्कर्ष, डॉ विनोद कुमार कर्रा अन्य सैकड़ों लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं।।
रिपोर्ट राजू चौधरी सीतापुर।