Satyavan Samachar

पी.एम. आवास योजना की मानीटरिंग में क्षेत्रीय स्तर पर पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाकर आवास दिलाने में मद्त करें -: आर के गौतम सीडिओ औरैया!

पी.एम. आवास योजना की मानीटरिंग में क्षेत्रीय स्तर पर पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाकर आवास दिलाने में मद्त करें -: आर के गौतम सीडिओ औरैया

मीडिया अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने सीडिओ औरैया से की शिस्टाचार भेंट

औरैया, मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने आर.के. गौतम मुख्य बिकास अधिकारी औरैया से शिष्टाचार भेंट कर जिले के बिकास कार्यों की चर्चा की, शिस्टाचार भेंट के दौरान मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक सतेन्द्र सेंगर व राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि कठेरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम के सदस्य बिक्रम सिंह, मो. सकील जिला सचिव, सोनू सविता सहित गीतम कठेरिया बरिष्ठ कार्यकर्त्ता भाजपा, ने मुख्य बिकास अधिकारी औरैया को बाबा भीमराव अम्बेडकर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, शिस्टाचार भेंट के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने जिला के बिकास संबन्धित चर्चा की गई, जिसपर आर. के. गौतम ने कहा कि आप लोग मीडिया एवं क्षेत्र के सम्पर्क से जुड़े है हाल में ही देश के प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सूची मांगी है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पात्र व अपात्र व्यक्तियों की डिजिटल मानीटरिंग कराई जायेगी एवं पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास का आवँटन किया जायेगा, जिसमें मीडिया सहित समाज सेवी शुभ चिंतकों लोग पीएम आवास के लिये पात्र व्यक्तियों को मानीटरिंग कराने में क्षेत्रीय स्तर पर सहयोग प्रदान करायें जिससे प्रत्येक पात्र लोगों को पीएम आवास का लाभ दिलाया जा सके!

Md Shakeel Auraiya

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »

मुबारकपुर थाना : दुष्कर्म के फर्जी मुकदमें मे फंसाने के नाम पर फ्राड हुए 80,000/- रूपये कराये गये वापस ।

मुबारकपुर थाना : दुष्कर्म के फर्जी मुकदमें मे फंसाने के नाम पर फ्राड हुए 80,000/- रूपये वापस कराये गये। अवगत करना है कि दिनांक 22.07.2024 को आवेदक प्रशांत कुमार यादव पुत्र दीपचन्द यादव निवासी ग्राम सुराई थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना मुबारकपुर पर प्रा0 पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण; परेड की ली सलामी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

 पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड, ड्रोन कैमरा दल, व डायल 112 की गाडियों का निरीक्षण कर

Read More »