Satyavan Samachar

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ

दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती

1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ ही ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, व्यायाम स्थल आदि का होगा निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर पौधरोपण कर ‘उपवन योजना’ का आगाज कर सकते हैं सीएम योगी

वाराणसी, 16 सितंबरः शहरीकरण और विकास के चलते शहरों में कम हुई हरियाली को योगी सरकार बढ़ा रही है। बीते 20 जुलाई को एक दिन में 36.51 करोड़ से अधिक पौधरोपण करने वाली योगी सरकार नगर निगम के क्षेत्रों को हरा भरा करने के लिए अब “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही है। वाराणसी नगर निगम कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का शुभारंभ होगा। इन दोनों स्थानों पर लम्बी आयु वाले पौधों को लगाया जाएगा। इन स्थलों पर 1 एकड़ भूमि पर मियावाकी तकनीक से पौधरोपण व शेष स्थानों पर ओपन जिम वाकिंग ट्रैक ,व्यायाम स्थल आदि का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र में पौधरोपण कर ‘उपवन योजना’ की शुरुआत कर सकते हैं।

नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा ‘उपवन योजना’ के अंतर्गत कंचनपुर पार्क में 74 पौधे एवं सारंग तालाब के पास 74 बड़े पौधे लगाकर शुभारंभ होगा। इन दोनों स्थानों पर लम्बी आयु वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसमें नीम, बरगद, पाकड़, पीपल आदि के पौधे होंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड और देखभाल के लिए माली तैनात होंगे।

ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से निपटने के लिए योगी सरकार प्रदेश भर में पौधरोपण अभियान चला रही है। वाराणसी में मियावाकी तकनीक से शहर के बीचोबीच प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों को शुद्ध हवा भी मिल सके। शहरी क्षेत्र में जहां बढ़ती गाड़ियों की संख्या और अन्य कारणों से प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं योगी सरकार ऐसे जगहों पर “उपवन योजना” आदि से वायु प्रदूषण के रोकथाम का उपाय कर रही है।

Report Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता

Read More »

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो ?

लखनऊ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो शो से पहले नगर निगम ने जारी किया इकाना स्टेडियम प्रबंधक को नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया नोटिस कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किया है नोटिस परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस गीले

Read More »

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »